HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Ghar Mein Kamdhenu Ki Murti : कामधेनु मूर्ति को घर की इस दिशा में रखें, व्यवसाय स्थल पर भी रख सकते हैं

Ghar Mein Kamdhenu Ki Murti : कामधेनु मूर्ति को घर की इस दिशा में रखें, व्यवसाय स्थल पर भी रख सकते हैं

सनातन धर्म में जीवन और समृद्धि के हर पहलू पर  सिद्ध बाते बतायी गई है। घर परिवार में सुख शांति का वातावरण सर्दव बना रहे इस बारे वास्तु शास्त्र में विस्तार से बताया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ghar Mein Kamdhenu Ki Murti : सनातन धर्म में जीवन और समृद्धि के हर पहलू पर  सिद्ध बाते बतायी गई है। घर परिवार में सुख शांति का वातावरण सर्दव बना रहे इस बारे वास्तु शास्त्र में विस्तार से बताया गया है। वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह और उसके चमत्कार के बारे में बताया गया है। घर को खुशियों का संसार बनाने के लिए इस शास्त्र में कई उपाय बताएं गए है। कामधेनु (Kamdhenu) के मूर्ति के बारे  में बताया गया है । एक पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के समय देवता और दैत्यों को समुद्र में से कई वस्तुएं प्राप्त हुईं। जैसे कि मूल्यवान रत्न, अप्सराएं, शंख, पवित्र वृक्ष, चंद्रमा, पवित्र अमृत, कुछ अन्य देवी-देवता और हलाहल नामक अत्यंत घातक विष भी। इसी समुद्र मंथन के दौरान क्षीर सागर में से कामधेनु गाय की उत्पत्ति भी हुई थी। आइये जानते है कामधेनु (Kamdhenu) के मूर्ती को घर में किस दिशा में लगाना चाहिए।

पढ़ें :- Vastu Tips : राहु से बचाएं रसोईघर की खुशियां , जानें दुष्प्रभाव दूर करने के नियम

1.कामधेनु (Kamdhenu) गाय और नंदिनी बछड़े की मूर्ति रखना और पूजा करना बहुत पुण्यकारी होता है। इससे घर पर सुख-शांति आती है, जीवन की समस्याएं दूर होती हैं, अनेकों असाध्य बीमारियों से छुटकारा मिलता है। संतान सुख की इच्छा रखने वाली महिलाओं को कामधेनु गाय और बछड़े की मूर्ति की पूजा करनी चाहिए।

2.वास्तु शास्त्र के अनुसार, कामधेनु (Kamdhenu) गाय की मूर्ति को घर की पूर्वोत्तर दिशा में रखना बेहद शुभ होता है। कामधेनु (Kamdhenu) गाय की मूर्ति को आप अपने घर के मंदिर के पास भी रख सकते हैं। लेकिन कामधेनु (Kamdhenu) गाय की मूर्ति घर में रखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसे ऐसी जगह पर रखा जाए जहां से यह सभी को आसानी से दिखाई दे।

3.पुराणों के अनुसार, कामधेनु (Kamdhenu) “अद्भुत शक्तियों और सिद्धियों वाली देवी है”।  कामधेनु के मूर्ति एक ऐसी शक्ति के रूप में देखी जाती है जो धन की देवी लक्ष्मी, ज्ञान की देवी सरस्वती और शक्ति की देवी दुर्गा के सभी गुणों को जोड़ती है।

पढ़ें :- पितृ पक्ष में भूलकर भी इन जगहों पर न लगाएं पितरों की तस्वीर; मुश्किल में पड़ सकता है आपका परिवार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...