HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. Maha Kumbh 2025
  3. Ghazipur News: वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर बड़ा हादसा; महाकुंभ से लौट रहे छह श्रद्धालुओं की मौत

Ghazipur News: वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर बड़ा हादसा; महाकुंभ से लौट रहे छह श्रद्धालुओं की मौत

Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें छह लोगों की मौत की खबर है, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग पिकअप में बैठकर महाकुंभ से लौट रहे थे। हादसा वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें छह लोगों की मौत की खबर है, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग पिकअप में बैठकर महाकुंभ से लौट रहे थे। हादसा वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- यूपी विधान परिषद में सीएम योगी, बोले- महाकुंभ ने दुनिया को दिया नया संदेश, 'जिसकी जैसी सोच, उसके वैसे ही बोल'

जानकारी के अनुसार, यह हादसा नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कलां में हुआ है। जहां पिकअप का डाला टूट गया, ज‍िससे उसमें बैठे लोग सड़क पर ग‍िर गए। तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर गिरे लोगों पर चढ़ गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग UP 53 JT-0756 मैक्स पर सवार होकर लोग प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...