1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Recipe of Bhindi Do Pyaza: बच्चों को टिफिन में दें या फिर लंच में ट्राई करें भिंडी दो प्याजा की रेसिपी

Recipe of Bhindi Do Pyaza: बच्चों को टिफिन में दें या फिर लंच में ट्राई करें भिंडी दो प्याजा की रेसिपी

भिंडी बच्चों से लेकर बड़ों को खूब पसंद आती है। आज हम आपको भिंडी दो प्याजा की रेसिपी बताने जा रहे है जो आपको खूब पसंद आएगी। इसे आप रोटी, पराठा या फिर पूरी के साथ सर्व कर सकते है। या फिर बच्चों को टिफिन में भी दे सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of Bhindi Do Pyaza: भिंडी बच्चों से लेकर बड़ों को खूब पसंद आती है। आज हम आपको भिंडी दो प्याजा की रेसिपी बताने जा रहे है जो आपको खूब पसंद आएगी। इसे आप रोटी, पराठा या फिर पूरी के साथ सर्व कर सकते है। या फिर बच्चों को टिफिन में भी दे सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Bathua in winter : सर्दियों में बथुआ के पत्ते फिटनेस की गारंटी है , जानें खाने के तरीके

भिंडी दो प्याजा बनाने के लिए सामग्री:

भिंडी – 250 ग्राम

प्याज – 2 (एक बारीक, एक मोटा कटा)

अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच

पढ़ें :- Til Gud Revdi : सर्दियों में बनाएं तिल की कुरकुरी रेवड़ी , सेहत और स्वाद से भरपूर

टमाटर – 1

मसाले – हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, गरम मसाला

नमक, तेल

भिंडी दो प्याजा बनाने का तरीका

1. भिंडी को हल्का तल लें।

पढ़ें :- Sweet potato rabri : सर्दियों की खास मिठाई शकरकंद रबड़ी, ऊर्जा और फाइबर से भरपूर

2. तेल में बारीक प्याज और अदरक-लहसुन भूनें।

3. फिर टमाटर और मसाले डालें।

4. अब मोटा कटा प्याज और भिंडी डालें।

5. हल्की आँच पर ढककर पकाएँ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...