भारतीय रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कोटा-नागदा सेक्शन पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर ली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किये हैं जिसमें इतनी स्पीड में भी ट्रेन की स्थिरता को देखकर हर कोई हैरान है।वीडियो में दिखाई दे रहा है की ट्रेन के अंदर रखे पानी से भरे गिलास एक के ऊपर एक स्टैक किए गए हैं। ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है, मोबाइल स्क्रीन पर स्पीड 182 तक दिख रही है, लेकिन गिलासों से एक बूंद पानी भी नहीं गिरता है। यह 'वाटर टेस्ट' ट्रेन की बेहतरीन तकनीक और स्थिरता का जीता-जागता सबूत है।
भारतीय रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कोटा-नागदा सेक्शन पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर ली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किये हैं जिसमें इतनी स्पीड में भी ट्रेन की स्थिरता को देखकर हर कोई हैरान है।वीडियो में दिखाई दे रहा है की ट्रेन के अंदर रखे पानी से भरे गिलास एक के ऊपर एक स्टैक किए गए हैं। ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है, मोबाइल स्क्रीन पर स्पीड 182 तक दिख रही है, लेकिन गिलासों से एक बूंद पानी भी नहीं गिरता है। यह ‘वाटर टेस्ट’ ट्रेन की बेहतरीन तकनीक और स्थिरता का जीता-जागता सबूत है।
अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो
यह ट्रायल कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) की निगरानी में किया गया। रेल मंत्री अश्विनी ने अपने पोस्ट में लिखा, “वंदे भारत स्लीपर को आज कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने टेस्ट किया। कोटा-नागदा सेक्शन पर यह 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ी। और हमारा अपना वाटर टेस्ट इस नई पीढ़ी की ट्रेन की तकनीकी खूबियों को दिखाता है।”ये टेस्ट इसलिए खास है क्यूंकि वंदे भारत स्लीपर लंबी दूरी की रात की यात्रा के लिए बनाई जा रही है। अभी चल रही वंदे भारत ट्रेनें सेमी-हाई स्पीड हैं, जिनकी डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है, लेकिन ऑपरेटिंग स्पीड ज्यादा से ज्यादा 160 किमी प्रति घंटे तक रहती है। ट्रैक की स्थिति, स्टॉपेज और मेंटेनेंस के कारण औसत स्पीड इससे कम हो जाती है।
रात की यात्रा में आएगा बड़ा बदलाव?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है। यह एसी क्लास यात्रियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा को पूरी तरह बदल देगी। रेल मंत्रालय के अनुसार ,यह ट्रेन स्पीड, आराम और आधुनिक सुविधाओं का सही मिश्रण होगी।
पहले व्यस्त रूटों पर शुरू होगी, फिर धीरे-धीरे सभी रूटों पर पहुंच जाएगी। यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा, और रात भर की यात्रा ज्यादा सुविधाजनक बनेगी। यह ट्रेन न सिर्फ तेज चलेगी, बल्कि यात्रियों को बेहतर नींद और आराम भी देगी। नई तकनीक से बनी यह ट्रेन भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। यह देश को हाई-स्पीड रेल नेटवर्क की ओर ले जा रही है।