1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सोना फिर हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी इजाफा

सोना फिर हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी इजाफा

इन दिनों सराफा बाजार में फिर काफी हलचल देखने को मिला है। आज शनिवार को सोने चांदी में बहुत उछाल आया है

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। इन दिनों सराफा बाजार में फिर काफी हलचल देखने को मिला है। आज शनिवार को सोने चांदी में बहुत उछाल आया है। अगर आप भी आज सोने चांदी के सामान खरीदने का मन बना रहें हैं तो आज 19 जुलाई का रेट देख कर सराफा बाजार जायें। आज हम आपको आज का सही रेट बतायेंगे। 10 ग्राम का आज का नया भाव, शनिवार का 18 कैरेट 22 व 24 कैरेट का लेटेस्ट रेट और चांदी की कीमतों में फिर इजाफा हुआ है । आज सोने के दाम में 610 प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट मे 2100 प्रति किलो का उछाल आया है। नई कीमतों के बाद सोने के भाव 1 लाख पार और चांदी के दाम 1.16 लाख पर चल रहें हैं।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

सोना का नया भाव
आज सराफा बाजार की ओर से जारी सोने और चांदी के दामों में 18 कैरेट सोने का आज का भाव नई दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 75 150/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 75, 030/- रुपये। 22 कैरेट सोने के दाम 91,850 , 24 कैरेट का भाव 1,00,190

चांदी का नया भाव
नई दिल्ली सराफा बाजार में 1 किलो चांदी का आज का  रेट 1, 16,000 हजार रुपए चल रहा है। यानि 1 लाख 16 हजार रुपये किलो

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...