अगर आप सोना में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है। वैश्विक स्तर पर बने हालात और देश में शुरू होने वाले त्योहारों को देखते हुए ये समय काफी अहम है।
Gold Rate: अगर आप सोना में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है। वैश्विक स्तर पर बने हालात और देश में शुरू होने वाले त्योहारों को देखते हुए ये समय काफी अहम है। दरअसल, अभी सोने के दाम में कमी है। दिवाली के त्योहार तक सोने के दाम में बढ़ोत्तरी संभव है। कहा जा रहा है कि, दिवाली तक सोना 65,000 के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके 2,150 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने का अनुमान है।
एक सितंबर, 2023 को घरेलू बाजार में पीली धातु 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी। वहीं, इस तरह दिवाली में इसमें करीब 3,500 रुपये तक तेजी का अनुमान है। कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में बीच-बीच में भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलता हो, लेकिन, साल-दर-साल पीली धातु की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में निवेशकों के लिए सोने में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है और बिना किसी जोखिम के स्थिर रिटर्न की भी गांरटी हैं इस कारण बाजार का माहौल जैसा भी रहे, सोने में चमक बनी रहती है।
इन वजहों से भी पीली धातु की कीमत में हो रही बढ़ोत्तरी
– भू-राजनीतिक तनाव की वजह से यूरोप समेत अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में अनिश्चितता बनी हुई है।
– मॉर्गन स्टैनली ने पहले ही अमेरिका की रेटिंग घटा दी है। अब जेपी मॉर्गन ने चीन की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है।
– अमेरिका समेत अन्य देशों में महंगाई काबू से बाहर है। डॉलर में गिरावट जारी है।
– घरेलू स्तर पर आगामी त्योहारी व शादियों के सीजन को देखते हुए सोने की मांग बढ़ेगी।