1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold Rate Today : सोना पहली बार 100672 रुपये के पार, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Gold Rate Today : सोना पहली बार 100672 रुपये के पार, तोड़े सारे रिकॉर्ड

Gold Rate Today : सर्राफा बाजार (Bullion Market) में 24 कैरेट सोना जीएसटी (GST) समेत अब नए शिखर पर पहुंच गया है। 10 ग्राम का रेट 1,03,692 रुपये हो गया है। वहीं, चांदी में भी तेजी आई है और 1,16,983 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है। मंगलवार को बाजार बंद होने के समय सोना 1,00,076 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी बिना जीएसटी 1,12,422 रुपये प्रति किलो पर था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold Rate Today : सर्राफा बाजार (Bullion Market) में 24 कैरेट सोना जीएसटी (GST) समेत अब नए शिखर पर पहुंच गया है। 10 ग्राम का रेट 1,03,692 रुपये हो गया है। वहीं, चांदी में भी तेजी आई है और 1,16,983 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है। मंगलवार को बाजार बंद होने के समय सोना 1,00,076 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी बिना जीएसटी 1,12,422 रुपये प्रति किलो पर था। हालिया तेजी के साथ सोना अब रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- CM नीतीश के बेटे निशांत संभालेंगे JDU की कमान! पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

आज सर्राफा बाजार (Bullion Market)  में सोने-चांदी के रेट्स में फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 6 अगस्त को 24 कैरेट सोना 596 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 1,00,672 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि चांदी में 1154 रुपये प्रति किलो की बड़ी छलांग लगाई और अब यह 1,13,576 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना 1,03,692 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,16,983 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

सोना-चांदी के भाव रिकॉर्ड पर

बुधवार दोपहर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,01,089 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,13,445 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यह आंकड़े इस साल की अब तक की सबसे ऊंची कीमतों में से है।

इस साल कितने बढ़े सोने-चांदी के भाव ?

पढ़ें :- मोदी जी ने कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव

साल 2025 की शुरुआत से अब तक गोल्ड की कीमतों में 24,932 रुपये और चांदी में 27,559 रुपये की उछाल दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी।

IBJA ने जारी किए हाजिर रेट

ये हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं। हालांकि, आपके शहर में रेट में 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का अंतर हो सकता है। IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है। पहली बार दोपहर 12 बजे। दूसरी बार करीब शाम 5 बजे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...