सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार चली आ रही तेजी के बावजूद आज MCX पर आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
बुधवार को, MCX गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स 0.36% बढ़कर 134894 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 207833 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और पिछले सेशन में 4.9% बढ़कर 207435 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।