1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोंडा मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखे शव की आंखें गायब, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

गोंडा मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखे शव की आंखें गायब, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही का मामला हमेशा सामने आता रहता है। इस बार जो मामला सामने आया है उसने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी विभाग में रखे शवों को की आंखें गायब हो गई है। इस बात की सूचना जब परिजनों को लगी तो उन्होने जमकर हंगामा किया।

By Satish Singh 
Updated Date

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही का मामला हमेशा सामने आता रहता है। इस बार जो मामला सामने आया है उसने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी विभाग में रखे शवों को की आंखें गायब हो गई है। इस बात की सूचना जब परिजनों को लगी तो उन्होने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने शव को अस्पताल गेट के बाहर रख कर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

पढ़ें :- रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग ने किया सेवाओं का मूल्यांकन , मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की स्थिति लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद करनैलगंज क्षेत्र क बाबूगंज निवासी कौशलेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंकू निर्माणाधीन मकानों का छत पर ढलाई का काम करते थे। गुरुवार शाम काम के दौरान कौशलेंद्र कुमार सिंह ढलाई के समय छत से निचे गिर गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हे घायल अवस्था में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने अपनी औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टामार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था।

बता दे कि शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंचे तो शव की एक आंख गायब थी। यह देखकर परिजन भड़क उठे और हंगाम शुरू कर दिया। परिजनों ने शव को मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर रख कर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा बड़ता देख जिला प्रशासन हरकत में आया और एडीएम और सीएमओ मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। सीएमओ ने बताया कि जांच के बाद सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...