1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश के अच्छे दिन आने वाले हैं, भागवत और मोदी जाने वाले हैं…पवन खेड़ा ने RSS प्रमुख के बयान पर साधा निशाना

देश के अच्छे दिन आने वाले हैं, भागवत और मोदी जाने वाले हैं…पवन खेड़ा ने RSS प्रमुख के बयान पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसको शेयर करते हुए लिखा कि, देश के अच्छे दिन आने वाले हैं, भागवत और मोदी जाने वाले हैं...

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने फिर से कहा है कि नेताओं को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए। मोहन भागवत के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। विपक्षी दल के नेता अब आरएसएस प्रमुख के इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘रिटायर’ होने की सलाह दे रहे हैं।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है ये-लौटते ही सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से भी कह सकते हैं कि-वे भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 के हो जाएंगे! एक तीर, दो निशाने।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसको शेयर करते हुए लिखा कि, देश के अच्छे दिन आने वाले हैं, भागवत और मोदी जाने वाले हैं…

पीएम मोदी सितंबर में 75 साल के होंगे
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में 75 साल के होने वाले हैं। ऐसे में आरएसएस प्रमुख के इस बयान से बहस छिड़ गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि संघ प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को यह संदेश दिया है। हालांकि, पांच साल पहले भागवत ने 75 की उम्र में सेवानिवृत्ति के अपने इस बयान पर मोदी को अपवाद बताया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...