HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good Initiative : पितृ पक्ष में मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को भोजन व उपहार भेंटकर पितरों को किया याद

Good Initiative : पितृ पक्ष में मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को भोजन व उपहार भेंटकर पितरों को किया याद

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध को कर्म माना गया है जो कि प्राचीन काल से किया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस धरती पर नहीं हैं। उनके लिए और पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म जरूर करना चाहिए। इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध को कर्म माना गया है जो कि प्राचीन काल से किया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस धरती पर नहीं हैं। उनके लिए और पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म जरूर करना चाहिए। इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

पढ़ें :- Lucknow Rain: आज लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में हुई बारिश; प्रदेश में गलन भरी ठंड से बढ़ेगी ठिठुरन

पितृ पक्ष के दौरान आप प्रत्येक दिन स्नान के तुरंत बाद जल से ही पितरों को तर्पण करने से उनकी आत्माएं जल्द तृप्त होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। पितृपक्ष में पितर देवता घर पर किसी भी रूप में आ सकते हैं। इसलिए घर की चौखट पर आए किसी भी पशु या व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।

इसी बीच यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक पद कार्यरत जितेन्द्र सिंह ने लीक से हटकर पहल करते हुए वृंदावन कॉलोनी स्थित पॉल मर्सी होम पहुंचकर मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को भोजन कराया । श्री सिंह ने बताया कि पितृपक्ष में इनके बीच पहुंचकर इनकी सेवा कर अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस किया।

उपनिरीक्षक पद कार्यरत जितेन्द्र सिंह बताया कि ये वे बच्चियां हैं जो इधर उधर सड़कों पर बेशहरा घूमती रहती है और मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। उनको पॉल मर्सी होम संस्था अपने यहां सहारा देती है। साथ ही इनका इलाज भी करवाती है और घर का पता जानकारी कर घर पहुंचाती है। यदि घर वाले स्वीकार किये तो अच्छी बात अन्यथा अपने पास रखती है और इनकी सेवा करने का सराहनीय कार्य करती है।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक पद कार्यरत जितेन्द्र सिंह ने पितृपक्ष के अवसर पर अपनी ईश वेलफेयर फाउंडेशन टीम द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पितरों की आत्मशांति के लिए पॉल मर्सी होम में एकत्रित होकर हृदय से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात मानसिक मंदित, प्रभुजन महिलाओं, बच्चियों को स्वल्पाहार करा कर टीम द्वारा दान स्वरूप प्रदान किए गए वस्त्र जिसमे 50 लोअर ,टीशर्ट व काफी मात्रा में अन्य नए वस्त्र भेंट कर उन्हें नमन किया गया ।

इसके पश्चात उनके मनपंसद भोजन कराया गया। तत्पश्चात उन महिलाओं बच्चियों के लिए प्रत्येक माह की तरह इस माह भी राशन मिशन के तहत चावल 150 किलोग्राम, आटा 155 किलोग्राम, दाल 27 किलोग्राम,तेलसरसो एक टिन (15लीटर) ,चीनी10 किलोग्राम, गुड, बिस्किट, कोल्ड्रिंक इत्यादि भेंट कर उन्हे नमन किया गया। श्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...