1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आज आ सकती है आपके खाते में!

किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आज आ सकती है आपके खाते में!

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अगर आप भी लाभार्थी हैं और 20 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है। 18 जुलाई शुक्रवार को को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अगर आप भी लाभार्थी हैं और 20 वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है। 18 जुलाई शुक्रवार को को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इसी मंच से 20वीं किस्त यानी ₹2,000 की राशि जारी करने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, अब तक सरकार की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

हर 4 महीने में मिलती है किस्त

PM-KISAN योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल 3 किस्तों में ₹6,000 की आर्थिक सहायता सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजती है। ये किस्तें हर चार महीने पर ₹2,000-₹2,000 करके ट्रांसफर की जाती हैं। पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी, जिसका लाभ देशभर के 9.8 करोड़ किसानों को मिला था। इसमें 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल थीं।

ऐसे करें चेक

सबसे पहले https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

होमपेज पर “डैशबोर्ड” टैब पर क्लिक करें।

अब ‘Village Dashboard’ टैब में अपनी जानकारी भरें — राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत।

इसके बाद “Get Report” बटन पर क्लिक करें।

अब आप बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

गौरतलब, है कि अब तक पीएम किसान योजना के अंतर्गत कुल 19 किस्त जारी हुई थी। बीती 24 फरवरी को लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खाते में 19वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये भेजे गए थे। 20वीं किस्त में भी पात्र किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे।

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...