1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. गूगल की Gmail यूर्जस को चेतावनी, शर्तें और नियम ना मानने पर बन्द हो जाएंगी ये सुविधायें

गूगल की Gmail यूर्जस को चेतावनी, शर्तें और नियम ना मानने पर बन्द हो जाएंगी ये सुविधायें

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। गूगल ने Gmail यूजर्स को चेतावनी दी है। नए बने नियमों के साथ ही यूजर्स को चलना होगा। अगर वह नए नियम नहीं मानते हैं तो जीमेल के कई प्रमुख फीचर्स उनके लिए बंद हो सकते हैं। यह बात express.co.uk की एक रिपोर्ट में कही गई है।

पढ़ें :- Honor Pad 9 Pro : पावरफुल बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor का नया डिवाइस, चेक करें डिटेल्स

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की यह वॉर्निंग 25 जनवरी की डेडलाइन के पहले आई है। डेडलाइन खत्म होने से पहले नए नियम न स्वीकार करने पर स्मार्ट कंपोज, असिस्टेंट रिमाइंडर्स और ऑटोमैटिक ई-मेल फिल्टरिंग जैसे कुछ काम के फीचर्स ब्लॉक किये जा सकते है। गूगल का कहना है कि उसने अपने जीमेल स्मॉल-प्रिंट को अपडेट किया है।

इसका मकसद यूजर्स को उनके पर्सनल डेटा तक और कंट्रोल देने के साथ कंप्लॉयंस संबंधी जरूरतों को सपोर्ट करना है। गूगल का यह फीचर्स एक खास तरह की सुविधा प्रदान कर रहा है जिससे ऐप में कुछ खास फीचर्स इस्तेमाल करने के बदले कंपनी के साथ कुछ डेटा साझा करना है।

गूगल का ई-मेल कन्फर्म करता है, ‘अगर आप 25 जनवरी 2021 के बाद इन फीचर्स का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो इन खास फीचर्स को चालू रखने के लिए आपको गूगल सेटिंग्स में चुनाव करना होगा।’ इससे पहले, गूगल ने यूजर्स को चेताया था कि अगर वह नए रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं तो उनके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव कंटेंट को डिलीट किया जा सकता है।

 

पढ़ें :- Big Screen Smart TV in Low Price : कम कीमत पर लॉन्च हुए बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी, चेक करें पूरी डिटेल्स

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...