किसान आंदोलन की एक बार फिर से शुरूआत होने की आशंका जताई जाने लगी है। भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इसको लेकर केंद्र सरकार (Central government) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसानों से किए गए वादों को सरकार भूल गई है। ऐसे में उन्होंने किसानों से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है।
मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन की एक बार फिर से शुरूआत होने की आशंका जताई जाने लगी है। भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इसको लेकर केंद्र सरकार (Central government) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसानों से किए गए वादों को सरकार भूल गई है। ऐसे में उन्होंने किसानों से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है।
साथ ही कहा कि पिछले साल किए गए वादों को सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है। ऐसे में आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। मुजफ्फरनगर में बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लेने के साथ ही कई और भी वादे किए थे।
इसमें एमएसपी, उचित मूल्य पर बिजली और सिंचाई जैसे कई वादे थे लेकिन अभी तक सरकार ने इन वादों को पूरा नहीं किया है। ऐसे में अब फिर से उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन आंदोलन तैयारी पूरी हो चुकी है।
इसके साथ ही किसान यूनियन के अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने भी किसानों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि एक बार फिर से तैयार हो जाएं लम्बा संघर्ष करना होगा।