शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय (Rajasthan Secondary Education Director Office) ने सहायक अध्यापक के 9712 पदों पर भर्ती (Recruitment on 9712 posts) निकाली है।
Government Jobs in Rajasthan: शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय (Rajasthan Secondary Education Director Office) ने सहायक अध्यापक के 9712 पदों पर भर्ती (Recruitment on 9712 posts) निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
आपको बता दें, आवेदन के लिए इस sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इन पदों में से 9108 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के हैं जबकि 604 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 31 जनवरी 2023 तक आवेदन करें। आवेदन की आखिरी तारीख 1 मार्च 2023 है। बता दें कि अभ्यर्थियों को संविदा के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास योग्यता होनी चाहिए। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 में सफल होने वाले उम्मीदवार ही 9712 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के रीट लेवल 1 या लेवल 2 में न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना चाहिए. जबकि OBC, ईडब्लूएस और एससी, एसटी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 55 फीसदी निर्धारित की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। जबकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के तौर पर 100 रूपये देना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिस देखें।
पदों से संबंधित पूरी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिस देखना होगा।
https://educationsector.rajasthan.gov.in/content/dam/doitassets/education/school&secondaryeducation/Secondary Education/01januaray2023/MGSANDQC/Jan/15-01-23-ATCR NTSP 2023.pdf