1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. grandmother’s home remedies: गैस, पेट दर्द या फिर पाचन से संबंधित कोई भी समस्या हींग और काला नमक का पानी करेगा मिनटों में असर

grandmother’s home remedies: गैस, पेट दर्द या फिर पाचन से संबंधित कोई भी समस्या हींग और काला नमक का पानी करेगा मिनटों में असर

हींग, काला नमक और अजवाइन तीनों पेट से संबंधित तमाम समस्याएं के लिए रामबाण माना जाता है। दादी नानी के नुस्खों में काला नमक, हींग और अजवाइन शामिल है। पेट में दर्द हो या फिर खाना पचने में दिक्कत, गैस या फिर कोई और दिक्कत दादी नानी फौरन एक गिलास पानी में जरा सा काला नमक, हींग और अजवाइन मिलाकर मिला देती है और बहुत ही कम समय में ये अपना कमाल दिखा देती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हींग, काला नमक और अजवाइन तीनों पेट से संबंधित तमाम समस्याएं के लिए रामबाण माना जाता है। दादी नानी के नुस्खों में काला नमक, हींग और अजवाइन शामिल है। पेट में दर्द हो या फिर खाना पचने में दिक्कत, गैस या फिर कोई और दिक्कत दादी नानी फौरन एक गिलास पानी में जरा सा काला नमक, हींग और अजवाइन मिलाकर मिला देती है और बहुत ही कम समय में ये अपना कमाल दिखा देती है।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

हींग के में डाइजेस्टिव गुण, काला नमक के हाइड्रेटिंग और अजवाइन की एंटीबैक्टीरियल खासियत शरीर को तमाम बीमारियों से बचाती है।

काला नमक, हींग और अजवाइन का पानी खाली पेट पीने से कब्ज और पेट में दर्द की परेशानी में आराम मिलता है। अगर किसी को एसिडिटी की समस्या है तो काला नमक, हींग और अजवाइन के पानी को पीने से आराम मिलता है।साथ ही सीने में जलन और एसिडिटी में आराम मिलता है। खाना खाने के बाद आने वाली खट्टी डकार में भी यह पानी फायदा करता है।

ब्लड प्रेशर कम करने के लिए काला नमक, हींग और अजवाइन वाला पानी फायदा करता है। हींग में ऐसे कंपाउड मौजूद होते है जो खून को पतला करने में हेल्प करते है। जिसकी वजह से खून का संचार सही करने में मदद करता है। ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है।

अगर किसी को अस्थमा की समस्या है तो भी यह पानी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि इस पानी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं जो अस्थमा और सांस से जुड़ी दिक्कतों में आराम देता है।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...