HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर AAP ने जारी की 13 और उम्मीदवारों की सूची, देखिए किसको मिला टिकट

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर AAP ने जारी की 13 और उम्मीदवारों की सूची, देखिए किसको मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन वहां का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चुनावा की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। इसको लेकर पार्टियों ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं और वोटर्स को लुभाने के लिए हर प्रयास कर रही हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन वहां का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चुनावा की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। इसको लेकर पार्टियों ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं और वोटर्स को लुभाने के लिए हर प्रयास कर रही हैं।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

आम आदमी पार्टी  (Aam Aadmi Party) भी ​गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव है और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) भी लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। अब तक पार्टी 86 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप गुजरात ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की। गुजरात की जनता बदलाव मांग रही है। अब बदलाव होकर रहेगा।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...