HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Breaking : अहमदाबाद के 10 मंजिला राजस्थान अस्पताल में लगी आग, 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला

Breaking : अहमदाबाद के 10 मंजिला राजस्थान अस्पताल में लगी आग, 100 मरीजों को सुरक्षित निकाला

गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (Ahmedabad) के शाहीबाग इलाके में एक बहुमंजिला अस्पताल में रविवार को आग लग गई। आग बेसमेंट में लगी और देखते ही देखते आग एक बड़े हिस्से में फैल गई। वहीं, आग लगने की खबर से लोगों में अफरातफरी मच गयी। इसके बाद एहतियात के तौर पर लगभग 100 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया।इस अस्पताल को एक चैरिटेबल ट्रस्ट (Charitable Trust) द्वारा चलाया जाता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Gujarat Hospital Fire :  गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (Ahmedabad) के शाहीबाग इलाके में एक बहुमंजिला अस्पताल में रविवार को आग लग गई। आग बेसमेंट में लगी और देखते ही देखते आग एक बड़े हिस्से में फैल गई। वहीं, आग लगने की खबर से लोगों में अफरातफरी मच गयी। इसके बाद एहतियात के तौर पर लगभग 100 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया।इस अस्पताल को एक चैरिटेबल ट्रस्ट (Charitable Trust) द्वारा चलाया जाता है।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

शाहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शहर के शाहीबाग इलाके में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट (Rajasthan Hospital Basement) में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। पुलिस निरीक्षक एमडी चंपावत ने बताया कि अस्पताल के बेसमेंट (Hospital Basement) जहां आग लगी थी, वहां से धुआं निकल रहा है। एहतियात के तौर पर बहुमंजिला इमारत (Multi-Storey Building) से लगभग 100 मरीजों को बाहर निकाला गया है।’

घटना पर फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने बताया कि 10 मंजिला राजस्थान अस्पताल (Rajasthan Hospital) के दूसरे बेसमेंट (2nd Basement) में आग लग गई। उन्हें सुबह करीब 4:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। वहां कोई आग नहीं लगी है। हताहत की कोई सूचना नहीं है। मरीजों को भी बाहर निकालने के लिए कहा गया है। लगभग 20-25 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...