जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। सलमान अजहरी पर अपने बयानों से नफरत फैलाने औऱ लोगो की भावनाएं भड़काने का आरोप है। रविवार को गुजरात एटीएस ने मुंबई पुलिस की हेल्प से मौलाना सलमान अजहररी को उसके घर से हिरासत में ले लिया है।
जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari) को गुजरात एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari) पर अपने बयानों से नफरत फैलाने औऱ लोगो की भावनाएं भड़काने का आरोप है। रविवार को गुजरात एटीएस ने मुंबई पुलिस की हेल्प से मौलाना सलमान अजहरी को उसके घर से हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि गुजरात एटीएस काफी दिनों से मौलाना सलमान अजहरी की तलाश में थी। सलमान हिरासत में लेने के बाद उनके सैकड़ों समर्थक सड़क पर उतर आए और रिहाई की मांग करने लगे।
बीजेपी अब धर्मगुरुओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल रही है।
इस्लामी उपदेशक श्री सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। pic.twitter.com/ZyjTTW8WS9
— I.P. Singh (@IPSinghSp) February 5, 2024
पढ़ें :- Video: बच्चों की सेहत से खिलवाड़, आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेच रहे थे, पुलिस ने मारा छापा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को एक भड़काऊ भाषण के मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस मुंबई पहुंची। जहां मौलाना सलमान अजहरी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस दौरान मौलाना के समर्थक थाने पर पहुंच कर हिराई की मांग करने लगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होने के बाद सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari) के कार्यक्रम के दो स्थानीय आयोजकों क्रमश मो यूसुफ मलिक औऱ अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी औऱ 505 (2) तहत एक प्राथमिकी दर्ज गई थी।
कौन है मौलाना सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari)
मौलाना सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari) खुद को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर के रुप में बताते है। जामिया रियाजुल जन्नाह, अल अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट औऱ दारुल अमान के संस्थापक अजहरी काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं।