भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स (American Media Reports) को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की साजिश में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Indian intelligence agency RAW) का अधिकारी शामिल है।
नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स (American Media Reports) को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की साजिश में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Indian intelligence agency RAW) का अधिकारी शामिल है। दरअसल अमेरिकी मीडिया (American Media ) रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से एक रॉ अधिकारी के नाम का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पन्नू की हत्या की साजिश में यही अधिकारी संलिप्त था। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कथित रॉ अधिकारी ने ही गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के न्यूयॉर्क स्थित घर का पता और अन्य जरूरी जानकारी मुहैया कराईं थी।
रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर बेबुनियाद और अनुचित आरोप लगाए गए हैं : विदेश मंत्रालय
बीते मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) ने इन रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने कहा कि ‘रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर बेबुनियाद और अनुचित आरोप लगाए गए हैं। अमेरिकी सरकार ने संगठित अपराध, आतंकवाद और अन्य को लेकर जो सुरक्षा चिंताएं साझा की हैं। उनकी भारत सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। जायसवाल ने कहा कि गैरजिम्मेदाराना और सिर्फ अनुमानों के आधार पर टिप्पणी करने से कोई मदद नहीं मिलेगी।
भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता की गिरफ्तारी से हुआ था खुलासा
बीते साल नवंबर में अमेरिका के संघीय अभियोजक ने आरोप लगाए थे कि भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता (Indian citizen Nikhil Gupta) ने भारत सरकार के एक कर्मचारी के साथ मिलकर सिख कट्टरपंथी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) को अमेरिका में ही मारने की योजना बनाई थी। इस मामले में निखिल गुप्ता (Nikhil Gupta) को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है। आरोपों को बाद भारत सरकार भी मामले की उच्च स्तरीय जांच कर रही है। बीते साल 7 दिसंबर को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian Foreign Minister S Jaishankar) ने संसद में कहा था कि अमेरिका से मिले इनपुट के आधार पर भारत ने इस मामले की जांच के लिए एक जांच समिति बनाई है क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम है।