HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. देश में H3N2 Virus का बढ़ा खौफ : पुडुचेरी में H3N2 वायरस संक्रमण के चलते स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद

देश में H3N2 Virus का बढ़ा खौफ : पुडुचेरी में H3N2 वायरस संक्रमण के चलते स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद

H3N2 Virus : पुडुचेरी (Puducherry) में H3N2 वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम (Puducherry Education Minister A. Namsivam) ने दी है। पुडुचेरी में H3N2 वायरस से संक्रमण के 70 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

H3N2 Virus : पुडुचेरी (Puducherry) में H3N2 वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम (Puducherry Education Minister A. Namsivam) ने दी है। पुडुचेरी में H3N2 वायरस से संक्रमण के 70 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, एच3एन2 एक नॉन-ह्यूमन इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो आमतौर पर सूअरों में फैलता है और इंसानों को संक्रमित करता है। इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस से मेल खाते हैं। इससे संक्रमित होने पर बुखार आ सकता है। सांस संबंधी लक्षण भी दिख सकते हैं जैसे कि खांसी आना या नाक बहना और इसके अलावा शरीर में दर्द, मतली, उल्टी या दस्त जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...