1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Hailey Bieber Pregnancy: जस्टिन बीबर की पत्नी Hailey Bieber ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें

Hailey Bieber Pregnancy: जस्टिन बीबर की पत्नी Hailey Bieber ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें

गायक जस्टिन बीबर (Justin Biber) की पत्‍नी हैली बीबर (Hailey Bieber) ने अपने ब्‍यूटी ब्रांड के मुख्‍यालय में अपना बेबी बंप दिखाया। एक मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, उनके स्किनकेयर ब्रांड ने अपने इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर कई तस्‍वीरें पोस्‍ट कीं, जिसमें गर्भवती संस्‍थापक की कई तस्‍वीरें शामिल हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hailey Bieber Pregnancy: गायक जस्टिन बीबर (Justin Biber) की पत्‍नी हैली बीबर (Hailey Bieber) ने अपने ब्‍यूटी ब्रांड के मुख्‍यालय में अपना बेबी बंप दिखाया। एक मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, उनके स्किनकेयर ब्रांड ने अपने इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर कई तस्‍वीरें पोस्‍ट कीं, जिसमें गर्भवती संस्‍थापक की कई तस्‍वीरें शामिल हैं।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

आपको बता दें, 27 वर्षीय हैली Hailey को मिरर सेल्‍फी में अपना पेट और आकर्षक मैटरनिटी स्‍टाइल दिखाते हुए देखा जा सकता है। वह अपने कूल्हे पर हाथ रखकर पोज दे रही हैं, उन्‍होंने एक लंबा ट्यूब टॉप और ऑफ-वाइट, वाइड-लेग पैंट पहना हुआ है।

उन्‍होंने अपने आउटफिट को ब्राउन बिर्किन बैग और एक जोड़ी काले सनग्‍लास के साथ पूरा किया। 30 वर्षीय हैली Hailey और जस्टिन Justin का यह पहला बच्‍चा है। इस जोड़े ने मई में घोषणा की थी कि वे बच्‍चे की उम्‍मीद कर रहे हैं, एक प्रतिनिधि ने बताया कि मॉडल छह महीने से थोड़ी अधिक गर्भवती हैं।

इंस्‍टाग्राम पर अपने व्रत नवीनीकरण की एक क्लिप शेयर करते हुए हैली ने अपने बढ़ते बेबी बंप के ऊपर एक सफेद रंग की लेसी ड्रेस पहनी हुई है।तस्‍वीरों में वे और जस्टिन एक खेत में खड़े हैं, जिसमें संगीतकार अपनी पत्‍नी के पेट पर अपनी बाहें रखे हुए हैं। घोषणा के बाद से, इस जोड़े ने हैली के बेबी बंप की कई तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं।

पढ़ें :- शेफाली जरीवाला की बर्थ एनिवर्सी पर पराग त्यागी ने शेयर किया पोस्ट, दिवंगत एक्ट्रेस का दिखा ये अंदाज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...