1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Happy Dhanteras 2025: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं

Happy Dhanteras 2025: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं

Happy Dhanteras 2025: आज (18 अक्टूबर) कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है इसी के साथ पांच दिवसीय दीपावली उत्सव का शुभारंभ हो चुका है। पौराणिक मान्यताओं अनुसार, धनतेरस के दिन समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि जी हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को धनतेरस की छुट्टी दी है-

By Abhimanyu 
Updated Date

Happy Dhanteras 2025: आज (18 अक्टूबर) कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है इसी के साथ पांच दिवसीय दीपावली उत्सव का शुभारंभ हो चुका है। पौराणिक मान्यताओं अनुसार, धनतेरस के दिन समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि जी हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को धनतेरस की छुट्टी दी है-

पढ़ें :- रिलायंस ने रूसी तेल की डिलीवरी की बात से किया इनकार, सौरभ भारद्वाज बोले- अब भाजपाई क्या करेंगे?

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देश के मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूं। भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें।’

पढ़ें :- 'PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ 'कब्र' जैसे शब्द का इस्तेमाल गलत,' कांग्रेस ने JNU में विवादित नारेबाजी पर दी प्रतिक्रिया

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। आरोग्य और संपदा का यह पर्व आपके जीवन में सुख, सौभाग्य और सम्पन्नता लेकर आए।’

पढ़ें :- VIDEO: 'मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, JNU की धरती पर', खालिद-शरजील समर्थकों ने जेएनयू में लगाए विवादित नारे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘धनतेरस के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना करता हूँ।’

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘धनतेरस के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की कृपा से हर घर में खुशहाली, स्वास्थ्य और प्रगति का दीप प्रज्वलित हो, यही मंगलकामना है।’

पढ़ें :- रूस से भारत का तेल आयात घटा तो ट्रंप बोले- मोदी ने यह मुझे खुश करने के लिए किया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक्स पोस्ट में धनतेरस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘सभी देशवासियों को धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। इस शुभ अवसर पर माँ लक्ष्मी आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, वैभव व आरोग्य का आशीर्वाद दें, ऐसी हमारी कामना है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...