1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hapur Suicide Video : हापुड़ में 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने लगाई छलांग, पानी कम होने से बची जान

Hapur Suicide Video : हापुड़ में 70 फीट ऊंचे पुल से युवती ने लगाई छलांग, पानी कम होने से बची जान

यूपी (UP) के हापुड़ जिले (Hapur District) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती को नदी में कूदकर सुसाइड करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि युवती ने 70 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी, लेकिन भाग्य ने उसका साथ दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हापुड़। यूपी (UP) के हापुड़ जिले (Hapur District) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती को नदी में कूदकर सुसाइड करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि युवती ने 70 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी, लेकिन भाग्य ने उसका साथ दिया। नदी में पानी कम था और गोताखोरों की सक्रियता के कारण उसकी जान बच गई।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

इस घटना ने सबको हैरान कर दिया, क्योंकि इतनी ऊंचाई से कूदना एक गंभीर कदम था। स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत कार्रवाई की और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वह अब पूरी तरह से ठीक है और इस हादसे के बाद पुलिस और समाजिक संगठन उसकी मानसिक स्थिति पर ध्यान दे रहे हैं। यह घटना इस बात का भी संकेत है कि हमें मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...