Hardik Pandya T20: आयरलैंड के खिलाफ युवा टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से टी-20 सीरीज़ (T20 series) जीत लिया है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया की जीत यादगार रही। इन मैचों में जहां अलग-अलग हीरो निकलकर सामने आए है, लेकिन सीरीज़ फतह करने के बाद जब कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रॉफी मिली, तब कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former Captain Mahendra Singh Dhoni) की याद आ गई।
Hardik Pandya T20: आयरलैंड के खिलाफ युवा टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से टी-20 सीरीज़ (T20 series) जीत लिया है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया की जीत यादगार रही। इन मैचों में जहां अलग-अलग हीरो निकलकर सामने आए है, लेकिन सीरीज़ फतह करने के बाद जब कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रॉफी मिली, तब कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former Captain Mahendra Singh Dhoni) की याद आ गई।
बता दें कि 2-0 से क्लीन स्वीप के बाद जब टीम इंडिया (Team India) को ट्रॉफी मिली। तब कप्तान हार्दिक पंड्या (Captain Hardik Pandya) ने उसे रिसीव किया, लेकिन ट्रॉफी रिसीव करते ही उन्होंने टीम के सबसे युवा और नए प्लेयर उमरान मलिक को इसे थमा दिया। उमरान मलिक (Umran Malik) ने ही बाद में ट्रॉफी के साथ पोज़ दिए।
MS Dhoni to Virat Kohli to Rohit Sharma and now Hardik Pandya – Everyone carries a custom, to giving winning trophy a youngster. pic.twitter.com/hA130zLiHH
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 28, 2022
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में धमाल मचाने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को इसी सीरीज़ में डेब्यू करने का मौका मिला। दूसरे टी-20 में जब आयरलैंड को आखिरी ओवर में 17 रनों की ज़रूरत थी, तब उमरान मलिक (Umran Malik) ने ही वो ओवर डाला और अपनी टीम को जीत दिला दी। ऐसे में उमरान मलिक (Umran Malik) को फुल कॉन्फिडेंस देने के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ऐसा किया।
बता दें कि इस प्रथा की शुरुआत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former Captain Mahendra Singh Dhoni) ने ही की थी, जब वह कोई भी ट्रॉफी जीतते थे। अक्सर टीम के सबसे युवा प्लेयर को तुरंत ट्रॉफी थमा देते थे। खुद साइड हो जाते थे। एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद विराट कोहली और अब रोहित शर्मा ने इस चलन को आगे बढ़ाया, अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी ऐसा ही किया है।
सीनियर प्लेयर्स को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ में आराम दिया गया, ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दो मैच के लिए कप्तान बनाया गया। माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में भी कप्तान बनाए जा सकते हैं।