1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. धोनी के घर रांची पहुंचे हार्दिक ने फोटो शेयर कर लिखा- जल्द आ रही है शोले-2

धोनी के घर रांची पहुंचे हार्दिक ने फोटो शेयर कर लिखा- जल्द आ रही है शोले-2

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है। सीरीज का पहला मैच रांची के झारखंड क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है। सीरीज का पहला मैच रांची के झारखंड क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम रांची भी पहुंच चुकी है।

पढ़ें :- India and Australia ODI Series: जानिए कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला? रोहित शर्मा नहीं करेंगे कप्तानी

इस बीच टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समय निकालकर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former Indian captain Mahendra Singh Dhoni) के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने धोनी के साथ मस्ती की और एक बेहतरीन फोटो भी खिंचाई। इस फोटो में हार्दिक और धोनी एक बाइक पर बैठ दिख रहे हैं। हार्दिक ड्राइवर की सीट पर हैं, जबकि धोनी बगल वाली सीट में बैठे हैं। यह फोटो शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा कि शोल-2 जल्द आ रही है। दरअसल भारत में इस तरह की बाइक का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले में हुआ था और तभी से यह बाइक चर्चा में आई थी। इसके बाद से आम लोगों के बीच इसे शोले वाली बाइक के नाम से जाना जाता है। हार्दिक ने जो फोटो शेयर की है, वह धोनी के गैराज की है। इस फोटो में धोनी की कई कार भी दिख रही है।

पढ़ें :- India and Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इनको मिला मौका

26 जनवरी को धोनी की कप्तानी में हार्दिक ने किया था टी20 डेब्यू

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 26 जनवरी के दिन ही भारत के लिए पहला मैच खेला था। धोनी की कप्तानी में हार्दिक का अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुआ था। इसके बाद से वह अब काफी आगे आ गए हैं। गुजरात को अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक भारत के नए कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद उन्हें लगातार भारत की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा रही है। वनडे में भी वह टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में हार्दिक आने वाले समय में भारत की टी20 टीम के नियमित कप्तान बन सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...