HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Haris Rauf Ball Tampering: हार के बाद पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ बुरे फंसे, बॉल टेंपरिंग का लगा आरोप

Haris Rauf Ball Tampering: हार के बाद पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ बुरे फंसे, बॉल टेंपरिंग का लगा आरोप

Haris Rauf accused of Ball Tampering: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एकतरफ जहां बाबर आजम और उनकी टीम के प्रदर्शन की चारों आलोचना हो रही है तो दूसरी तरफ टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर बॉल टेंपरिंग (छेड़छाड़) का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप यूएसए टीम के दिग्गज क्रिकेटर रस्टी थेरॉन (Rusty Theron) ने लगाया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Haris Rauf accused of Ball Tampering: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एकतरफ जहां बाबर आजम और उनकी टीम के प्रदर्शन की चारों आलोचना हो रही है तो दूसरी तरफ टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर बॉल टेंपरिंग (छेड़छाड़) का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप यूएसए टीम के दिग्गज क्रिकेटर रस्टी थेरॉन (Rusty Theron) ने लगाया है।

पढ़ें :- पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास , फिर दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की टीम को 10 विकेट से हराया

दरअसल, यूएसए के दिग्गज क्रिकेटर रस्टी थेरॉन ने यूएसए के खिलाफ मैच में दो ओवर पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग मिलने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। थेरॉन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आईसीसी क्या हम बस यह दिखाएंगे कि पाकिस्तान ने नई बदली गई गेंद से कोई छेड़छाड़ नहीं की? दो ओवर पहले ही बदली गई गेंद कैसे रिवर्स स्विंग करने लगी? आप सच में देख सकते हैं कि किस तरह से हारिस राउफ अपने अंगूठे का नाखून लगातार गेंद पर घिस रहा है।’

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, भारत को 44 रनों से हराया

बता दें कि यूएसए और पाकिस्तान के बीच 6 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच टाई रहा था। जिसके बाद सुपर ओवर में यूएसए जीत दर्ज की थी। वहीं, इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान टीम फैंस के निशाने पर है। ऐसे में अगर रस्टी थेरॉन के आरोप के बाद मामला अगर तूल पकड़ता है तो हारिस राउफ मुश्किल में पड़ सकते हैं और आईसीसी इस पूरे मामले की जांच भी करा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...