1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हर्षा रिछारिया वीडियो जारी कर बोलीं- ‘अब मेरी हिम्मत टूट रही है…,आत्महत्या की दी धमकी

हर्षा रिछारिया वीडियो जारी कर बोलीं- ‘अब मेरी हिम्मत टूट रही है…,आत्महत्या की दी धमकी

महाकुंभ (Maha Kumbh) से फेमस हुई हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya)  ने सुसाइड अटेम्प्ट (Suicide Attempt) करने की बात की कही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। महाकुंभ (Maha Kumbh) से फेमस हुई हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya)  ने सुसाइड अटेम्प्ट (Suicide Attempt) करने की बात की कही है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

वीडियो में हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya)  ने कहा कि, किसी सुबह आप लोग सुनेंगे कि ‘हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya)  ने सुसाइड कर लिया। अब मेरी हिम्मत टूट रही है। कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे पुराने वीडियो को वायरल कर कहा जा रहा की ये साध्वी नहीं है। हर्षा ने आगे कहा कि, मैंने कभी खुद को साध्वी नहीं कहा। पुराने वीडियो के साथ साथ एआई (AI) से फेक वीडियो जनरेट कर कुछ लोग वायरल कर रहे हैं। मेरे पास उन सारे लोगों के नाम है और सुसाइड नोट में वो सभी नाम में लिख कर जाऊंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...