महाकुंभ (Maha Kumbh) से फेमस हुई हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने सुसाइड अटेम्प्ट (Suicide Attempt) करने की बात की कही है।
भोपाल। महाकुंभ (Maha Kumbh) से फेमस हुई हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने सुसाइड अटेम्प्ट (Suicide Attempt) करने की बात की कही है।
View this post on Instagram
वीडियो में हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने कहा कि, किसी सुबह आप लोग सुनेंगे कि ‘हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने सुसाइड कर लिया। अब मेरी हिम्मत टूट रही है। कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे पुराने वीडियो को वायरल कर कहा जा रहा की ये साध्वी नहीं है। हर्षा ने आगे कहा कि, मैंने कभी खुद को साध्वी नहीं कहा। पुराने वीडियो के साथ साथ एआई (AI) से फेक वीडियो जनरेट कर कुछ लोग वायरल कर रहे हैं। मेरे पास उन सारे लोगों के नाम है और सुसाइड नोट में वो सभी नाम में लिख कर जाऊंगी।