1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Haryana New CM: एग्जिट पोल सही हुए तो हरियाणा में कांग्रेस किसे बनाएगी सीएम? इन तीन नामों पर चर्चा

Haryana New CM: एग्जिट पोल सही हुए तो हरियाणा में कांग्रेस किसे बनाएगी सीएम? इन तीन नामों पर चर्चा

Haryana New CM: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शनिवार शाम तक पूरी हो गयी। इस दौरान करीब 65.65 फीसदी वोट पड़े। जिसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिये गए। जिनमें भाजपा को जोरदार झटका लगता हुआ दिखायी पड़ रहा है। दरअसल, ज़्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को 44 से 61 सीटें मिलती दिख रही है। यानी भाजपा के सत्ता से बाहर होने की पूरी संभावना है। वहीं, एग्जिट पोल के बाद हरियाणा में अगले सीएम को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Haryana New CM: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शनिवार शाम तक पूरी हो गयी। इस दौरान करीब 65.65 फीसदी वोट पड़े। जिसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिये गए। जिनमें भाजपा को जोरदार झटका लगता हुआ दिखायी पड़ रहा है। दरअसल, ज़्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को 44 से 61 सीटें मिलती दिख रही है। यानी भाजपा के सत्ता से बाहर होने की पूरी संभावना है। वहीं, एग्जिट पोल के बाद हरियाणा में अगले सीएम को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस आलाकमान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द नया सीएम चुनने का होगा, क्योंकि राज्य में सीएम पड़ के लिए तीन बड़े दावेदार हैं। जिनमें पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला का नाम शामिल है। पार्टी इन नेताओं में से दो को पीछे हटने के लिए कैसे मनाती है, यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, सीएम पड़ को लेकर जब हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने यह फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करने की बात आती है, तो यह फैसला पार्टी “आलाकमान” करेगा।

कुमारी शैलजा को सीएम बनाने की संभावनाओं पर हुड्डा ने कहा, “यह लोकतंत्र है। हर किसी को आकांक्षा करनी चाहिए। आप भी आकांक्षा कर सकते हैं। लेकिन विधायक फैसला करेंगे, आलाकमान फैसला करेगा।” बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश कांग्रेस इकाई में गुटबाजी की खबरें सुर्खियों में थीं। लेकिन, 27 सितंबर को एक चुनावी रैली के दौरान, भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस के लिए “भारी जनादेश” की भविष्यवाणी की थी। साथ ही उन्होंने पार्टी में अंदरूनी कलह की बातों को सिरे से खारिज कर दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...