HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Healthy Life: ऑफिस में दिन भर जूते और घर में दिनभर चप्पल पहने रहते हैं आप, तो जरुरी है थोड़ा नंगे पैर चलना

Healthy Life: ऑफिस में दिन भर जूते और घर में दिनभर चप्पल पहने रहते हैं आप, तो जरुरी है थोड़ा नंगे पैर चलना

बिना वजह गुस्सा करना चिल्लाने की दिक्कत हो रही हो उनके लिए कुछ समय नंगे पैर चलना बेहद जरुरी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Healthy Life:  आमतौर पर लोग घरों में भी दिनभर चप्पल पहन कर रहते हैं और अगर नौकरीपेशा है तो कई घंटों तक लगातार जता पहन कर रहते है। नंगे पैर चलने वालों का प्रतिशत न के बराबर ही है। अगर हम आर्युवेद की बात करें तो चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि नौकरीपेशा लोग ऑफिसों में कई कई घंटे तक जूते पहनकर रहते है।

पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी

घर आते हैं तो चप्पल पहन कर ही रहते है। इसकी वजह से पैर जमीन पर टच ही नहीं होता। यानि दिनभर में अर्थिंग या ग्राउडिंग न के बराबर हो गई है।इसके चलते लोगों को इससे जुड़ी सेहत से संबंधित कई समस्याएं होने लगती है।

benefits of walking barefoot

जो एनर्जी शरीर में आ रही है, उसकी कहीं अर्थिंग नहीं हो पा रही। इससे एंजाइटी, डिप्रेशन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। जिन लोगों को डिप्रेशन या एंजाइटी बनी रहती है। बिना वजह गुस्सा करना चिल्लाने की दिक्कत हो रही हो उनके लिए कुछ समय नंगे पैर चलना बेहद जरुरी है।

benefits of walking barefoot

पढ़ें :- Symptoms of liver damage: लिवर खराब होने पर शरीर में नजर आते हैं ये पांच लक्षण

इसके अलावा एसिडिटी और पित्तवृद्धि के लक्षण कम होने लगते है। इतना ही नहीं बिना वजह रोना आने में भी कुछ समय नंगे पैर चलना फायदेमंद हो सकता है। साथ ही सिर में जलन और माइग्रेन की परेशानी में भी राहत मिलती है। सुबह सुबह नंगे पैर घास पर चलने के भी कई फायदें है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...