1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Wheather Update : प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी में एक घंटे की बारिश से सड़कें जलमग्न, IMD ने जारी की चेतावनी

Wheather Update : प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी में एक घंटे की बारिश से सड़कें जलमग्न, IMD ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश  में मानसून एक बार फिर लौट आया है।  बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार की शाम को विकसित हुए कम दबाव के क्षेत्र के असर से उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी देखने को मिली है। शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदाैली, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जाैनपुर, गाजीपुर, बलिया आदि में अच्छी बारिश हुई। वहीं राजधानी  लखनऊ में शाम 4 बजे से भारी बारिश हुई।बारिश  के दौरान इन इलाकों में काफी तेज हवाएँ चली ।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

उत्तर प्रदेश  में मानसून एक बार फिर लौट आया है।  बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार की शाम को विकसित हुए कम दबाव के क्षेत्र के असर से उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी देखने को मिली है। शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदाैली, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जाैनपुर, गाजीपुर, बलिया आदि में अच्छी बारिश हुई। वहीं राजधानी  लखनऊ में शाम 4 बजे से भारी बारिश हुई।

पढ़ें :- UP Weather News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कैसा है यूपी का मौसम , देखिए लेटेस्ट अपडेट

बारिश  के दौरान इन इलाकों में काफी तेज हवाएँ चली । बारिश को लेकर मौसम  विभाग ने अलर्ट जारी किया है। IMD  ने शनिवार को दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड समेत कुल 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 43 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दाैर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा।

यहां  भारी बारिश का आसार

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई गयी है।

इन जिलों में गिर सकती है बिजली 

पढ़ें :- Up Weather: पश्चिम यूपी में 5 अगस्त तक होगी भारी बारिश , लखनऊ में होगी हल्की बारिश

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

भारी बारिश के कारण 6 घंटे बिजली गुल

भारी बारिश और आँधी के कारण राजधानी लखनऊ में काफी ज्यादा बिजली समस्या देखने को मिली। बता दें यहाँ कई इलाकों में करीब 6 घंटे तक बिजली गायब रही। वैसे तो 70 परसेंट इलाकों में शाम 7 बजे तक रोशनी हो गयी।

 

पढ़ें :- यूपीवालों को अभी भी मॉनसून का इंतजार, जानिए कब प्रदेश में होगी एंट्री
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...