1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Wheather Update : प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी में एक घंटे की बारिश से सड़कें जलमग्न, IMD ने जारी की चेतावनी

Wheather Update : प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी में एक घंटे की बारिश से सड़कें जलमग्न, IMD ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश  में मानसून एक बार फिर लौट आया है।  बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार की शाम को विकसित हुए कम दबाव के क्षेत्र के असर से उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी देखने को मिली है। शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदाैली, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जाैनपुर, गाजीपुर, बलिया आदि में अच्छी बारिश हुई। वहीं राजधानी  लखनऊ में शाम 4 बजे से भारी बारिश हुई।बारिश  के दौरान इन इलाकों में काफी तेज हवाएँ चली ।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

उत्तर प्रदेश  में मानसून एक बार फिर लौट आया है।  बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार की शाम को विकसित हुए कम दबाव के क्षेत्र के असर से उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी देखने को मिली है। शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदाैली, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जाैनपुर, गाजीपुर, बलिया आदि में अच्छी बारिश हुई। वहीं राजधानी  लखनऊ में शाम 4 बजे से भारी बारिश हुई।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

बारिश  के दौरान इन इलाकों में काफी तेज हवाएँ चली । बारिश को लेकर मौसम  विभाग ने अलर्ट जारी किया है। IMD  ने शनिवार को दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड समेत कुल 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 43 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दाैर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा।

यहां  भारी बारिश का आसार

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई गयी है।

इन जिलों में गिर सकती है बिजली 

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

भारी बारिश के कारण 6 घंटे बिजली गुल

भारी बारिश और आँधी के कारण राजधानी लखनऊ में काफी ज्यादा बिजली समस्या देखने को मिली। बता दें यहाँ कई इलाकों में करीब 6 घंटे तक बिजली गायब रही। वैसे तो 70 परसेंट इलाकों में शाम 7 बजे तक रोशनी हो गयी।

 

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...