HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हेमंत सोरेन बने रहेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, विधायकों के साथ बैठक के बाद फैसला

हेमंत सोरेन बने रहेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, विधायकों के साथ बैठक के बाद फैसला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर बीते कई दिनों से लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रहीं थीं। कहा जा रहा था कि, हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। बुधवार को विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक के बाद साफ हो गया कि, हेमंत सोरेन ही झारखंड के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर बीते कई दिनों से लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रहीं थीं। कहा जा रहा था कि, हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। बुधवार को विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक के बाद साफ हो गया कि, हेमंत सोरेन ही झारखंड के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बैठक के बाद कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मीटिंग में 43 विधायक थे और जो बात सामने आई है वो ये कि आज भी हेमंत सोरेन सीएम हैं और आने वाले दिनों में भी वो ही सीएम रहेंगे।

पढ़ें :- हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जुटाए गए चंदे तो नहीं... हेमंत सोरेन का BJP पर निशाना

बता दें कि, ईडी की ओर से जमीन घोटाला मामले सातवां समन मिलने के बाद से चर्चा चल रही थी कि हेमंत सोरेन इस्तीफा दे देंगे। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से भी इसको लेकर दावे किए जा रहे थे। उनका दावा ​था कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और उनकी पत्नी कल्पना सोने सीएम बनेंगी। हालांकि, सोरेन ने इस्तीफा नहीं दिया।

हेमंत सोरेन ने साल 2019 में मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। विधायकों के साथ बैठक से पहले सोरेन ने कहा था, मेरी पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना, बीजेपी की कल्पना है। उन्होंने ने आगे कहा था, बीजेपी झूठा विमर्श पेश कर रही है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप दूंगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...