HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero MotoCorp : हीरो मोटोकॉर्प ने किया कीमतों में इजाफा, कंपनी ने कर दिया बड़ा बदलाव

Hero MotoCorp : हीरो मोटोकॉर्प ने किया कीमतों में इजाफा, कंपनी ने कर दिया बड़ा बदलाव

अगर आप हीरो की मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero MotoCorp :  अगर आप हीरो की मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर 3 जुलाई से कीमतों में बढ़त की बात कही है। कंपनी के अनुसार बीएस 6 स्टेज 2 यानि ओबीडी 2 के मानकों के हिसाब से 1 अप्रैल 2023 के बाद बनाई गई सभी बाइक्स और स्कूटर में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके चलते कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

अब कंपनी की मोटरसाइकिल और स्कूटर की खरीद पर एक्स शोरूम कीमत में 2 फीसदी का ज्यादा ग्राहकों को देना होगा। कंपनी का कहना है कि ये बढ़त काफी कम की गई है और बदलाव के कारण लगातार आ रहे आर्थिक भार को कम करने का प्रयास है।

इससे कुछ ही समय पहले हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा की कीमत भी बढ़ा दी थी। इसके पीछे कंपनी ने फेम 2 सब्सिडी के कम हो जाने का कारण बताया था। हालांकि इस दौरान लगभग सभी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए थे। वहीं विदा वी1 प्रो की कीमतों में कंपनी ने करीब 6 हजार रुपये की बढ़त की थी। इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम बढ़ने के बाद इनकी सेल में भी कुछ कमी देखने को मिली थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...