1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Hezbollah chief Hassan Nasrallah killed : नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने बुलाई मुस्लिम देशों की बैठक, खामनेई सेफ हाउस भेजे गए

Hezbollah chief Hassan Nasrallah killed : नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने बुलाई मुस्लिम देशों की बैठक, खामनेई सेफ हाउस भेजे गए

लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) मारा गया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अब हिजबुल्लाह चीफ डरा नहीं पाएगा। बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वॉर्टर पर देर रात हुए हमलों में कई कमांडर भी ढेर हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) मारा गया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अब हिजबुल्लाह चीफ डरा नहीं पाएगा। बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वॉर्टर पर देर रात हुए हमलों में कई कमांडर भी ढेर हो गए। इनमें हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्ची भी शामिल है। हालांकि हिजबुल्लाह (Hezbollah) की तरफ से नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले हिजबुल्लाह (Hezbollah)  के ही एक अधिकारी ने बताया था कि बेरूत अटैक के बाद से नसरल्लाह से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत की खबर के बीच ईरान ने मुस्लिम देशों के समूह इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की तत्काल बैठक बुलाने का आह्वान किया है। उधर सूत्रों ने बताया कि ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईरानी सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि नसरल्लाह की मौत के बाद ‘अगला कदम’ तय करने के लिए ईरान हिजबुल्लाह और दूसरे क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है।

इजरायली सेना (Israeli Military) द्वारा हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को मार गिराने की घोषणा के बाद खामेनी ने एक बयान में कहा कि इस क्षेत्र का भाग्य प्रतिरोध की ताकतों द्वारा निर्धारित किया जाएगा, जिसमें हिजबुल्लाह सबसे आगे होगा। उन्होंने कहा कि लेबनान आक्रमणकारी, दुष्ट और बदनाम दुश्मन को उनके किए पर पछतावा करवाएगा।

ईरान के प्‍लेन को लेबनान ने लैंडिंग से रोका

नसरल्‍लाह की मौत के बाद इजरायल विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है। लेबनान में अतिरिक्‍त सतर्कता बरती जा रही है। यहां तक कि लेबनान ने ईरान के विमान को बेरुत एयरपोर्ट पर लैंड करने से रोक दिया है। इजरायल पहले ही कह चुका है कि उसका फाइटर जेट बेरुत एयरपोर्ट की लगातार पेट्रोलिंग कर रहा है।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...