HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. HF Deluxe Edition: नई हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास एडिशन हुई लॉन्च, कीमत बस इतनी

HF Deluxe Edition: नई हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास एडिशन हुई लॉन्च, कीमत बस इतनी

ऐसे में अब 100 सीसी कम्यूटर अब एक नई ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है जिसमें इंजन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फोर्क, मफलर और ग्रैब रेल तक इसी कलर में दिए गए हैं। बाइक में 3डी एचएफ डीलक्स एम्बलेम भी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

HF Deluxe Edition: Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास एडिशन (HF Deluxe Black Canvas Edition) लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है कि HF Deluxe Black Canvas Edition लोगों को खूब पंसद आयेगा। कंपनी ने इसकी कीमत किक वैरिएंट के लिए 60,760 रुपये से शुरू होकर सेल्फ-स्टार्ट वैरिएंट के लिए 66,408 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

ऐसे में अब 100 सीसी कम्यूटर अब एक नई ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है जिसमें इंजन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फोर्क, मफलर और ग्रैब रेल तक इसी कलर में दिए गए हैं। बाइक में 3डी एचएफ डीलक्स एम्बलेम भी है।

Hero HF Deluxe Black Canvas Edition launched Know Price Features Specs

ये मिलेंगे कलर ऑप्शन
कंपनी ने नया हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस एडिशन नई कलर स्कीम में आता है। जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, हैवी ग्रे के साथ ब्लैक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड जैसे कलर शामिल हैं। इससे बाइक पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है। इसके अलावा, बाइक को सेल्फ-स्टार्ट और i3S वैरिएंट में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। जबकि एक यूएसबी चार्जर एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है। हीरो मोटरसाइकिल पर स्टैंडर्ड तौर पर पांच साल की वारंटी और पांच मुफ्त सर्विस भी दे रही है।

Hero HF Deluxe Black Canvas Edition launched Know Price Features Specs

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...