HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Himachal : कुल्लू में फटा तबाही का बादल, चार लोग लापता, किन्नौर में भूस्खलन होने से NH-5 बंद

Himachal : कुल्लू में फटा तबाही का बादल, चार लोग लापता, किन्नौर में भूस्खलन होने से NH-5 बंद

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश ने तबाही मचा रखी है। कुल्लू जिले (Kullu District) के मणिकर्ण में बुधवार को बादल फटने (Cloud Burst) से भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय छलाल पंचायत के प्रधान चुनी लाल के मुताबिक बादल फटने से चोज में एक होमस्टे, कैंपिंग साइट और एक पैदल पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश ने तबाही मचा रखी है। कुल्लू जिले (Kullu District) के मणिकर्ण में बुधवार को बादल फटने (Cloud Burst) से भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय छलाल पंचायत के प्रधान चुनी लाल के मुताबिक बादल फटने से चोज में एक होमस्टे, कैंपिंग साइट और एक पैदल पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है।

पढ़ें :- UP By-Election Result: बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे...यूपी उपचुनाव में मिली जीत के बाद बोले सीएम योगी

हादसे में चार लोग भी बह गए हैं। सभी लोग कामगार बताए जा रहे हैं। वहीं, किन्नौर जिले (Kullu District) में भूस्खलन (Landslide)होने की वजह से एनएच-5 बंद (NH-5 Closed) हो गया है। फिलहाल हाईवे को खोलने के लिए टीम लगी हुई है।

बता दें कि मणिकर्ण और कसोल के बीच बुधवार सुबह करीब 5 बजे बादल फटने के घटना हुई। इसके अलावा जिला कुल्लू (Kullu District) के अंतर्गत मणिकर्ण घाटी (Manikarn Valley) की पार्वती नदी के सहायक नाले चोज गांव में बुधवार सुबह पानी एकाएक बढ़ गया। इस वजह से पार्वती नदी के किनारे स्थित एक कैंपिंग साइट पूरी तरह से तबाह हो गई है। केपिंग साइट से कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है।

पहाड़ी में बादल फटने से मची तबाही

इससे पार्वती नदी का जलस्तर भी उफान पर है और पूरी पार्वती घाटी में अफरा-तफरी का माहौल है। पीछे पहाड़ी में बादल फटने से तबाही मची है। पार्वती नदी के किनारे स्थित पर्यटकों के लिए कैंपिंग साइट बनाई गई थी, यह बह गई है।

पढ़ें :- एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं...महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने पर बोले देवेन्द्र फडणवीस

जिला कुल्लू (Kullu District)  में हुई भारी बारिश से कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। खासकर मणिकर्ण घाटी (Manikarn Valley) के अधिकतर मार्ग बंद हो गए हैं और जगह-जगह भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटना से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भूस्खलन होने से एन-एच-5 सुबह से बंद

दूसरी ओर, झाकड़ी के नजदीक ब्रोनी खड्ड के पास भूस्खलन होने से एन-एच-5 (NH-5) सुबह से बंद है। हाईवे के बंद होने से किन्नौर के लिए संपर्क मार्ग बंद हो गया है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...