1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Himachal Weather U-Turn : जून में भी दिसंबर जैसी ठंड, बर्फबारी से कांपी लाहौल घाटी, तंदूर-हीटर जलाने को मजबूर हुए लोग

Himachal Weather U-Turn : जून में भी दिसंबर जैसी ठंड, बर्फबारी से कांपी लाहौल घाटी, तंदूर-हीटर जलाने को मजबूर हुए लोग

Himachal Weather U-Turn : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है। चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल, चंबा के पांगी में जून में दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है। घाटी में दशकों बाद मौसम में ऐसा बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विशेषज्ञ इसे ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) का प्रत्यक्ष्य प्रमाण मान रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Himachal Weather U-Turn : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है। चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल, चंबा के पांगी में जून में दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है। घाटी में दशकों बाद मौसम में ऐसा बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विशेषज्ञ इसे ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) का प्रत्यक्ष्य प्रमाण मान रहे हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (Tribal district Lahaul-Spiti) में इस बार जून में दिसंबर जैसी सर्दी लेकर आया है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ठिठुरन इतनी बढ़ गई है कि लोगों को तंदूर जलाकर खुद को गर्म रखना पड़ रहा है। वहीं लोगों ने कोट, जैकेट व स्वेटर को भी बाहर निकाल दिया है। शिमला व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी ठंडक महसूस की जा रही है।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

जून की तपिश गायब, लोग सुबह स्वेटर, जैकेट पहनकर ही घर से निकले

जून की तपिश गायब है। लोग सुबह स्वेटर, जैकेट पहनकर ही घर से निकल रहे हैं। पिछले कई दिनों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले रिहायशी इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे फसलों की वृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ा है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष तंजिन करपा ने कहा कि कुछ दिनों से सुबह और शाम का तापमान बहुत गिर गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कहा कि ऐसा मौसम दशकों बाद देखने को मिल रहा है। पर्यटन कारोबारी रमेश, दोरजे और रिगजिन ने कहा कि ठंड के कारण पर्यटक टैंट व कैंपिंग के बजाय होटल और होम स्टे में ठहरने की प्राथमिकता दे रहे हैं।

कोकसर में रात का तापमान शून्य से नीचे

रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) की गोद में बसी कोकसर घाटी में रात के समय तापमान शून्य ये नीचे जा रहा है। तीन दिन से रात का तापमान माइनस तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। वहीं दिन के समय यहां तेज हवाएं चल रही हैं। जिससे आम लोगों व सैलानियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

सचे जोत में बर्फ पर फिसली टैक्सी, बाल-बाल बचीं सवारियां

किलाड़-चंबा वाया सचे जोत मार्ग (Kilaad-Chamba via Sachhe Jot road) पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरसअल, पांगी से 12 सवारियों को चंबा लेकर जा रही टैक्सी सचे जोत में बर्फ पर फिसल गई। गनीमत यह रही कि टैक्सी खाई में नहीं गिरी अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल चालक और सवारियां सुरक्षित हैं। जैसे ही टैक्सी जोत के टॉप पर पहुंची तो वहां पर अचानक बर्फ पर स्किड हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रित किया। हालांकि, सवारियों में चीख पुकार मच गई थी। इसके बाद सभी सवारियां टैक्सी के बाहर निकल गईं। घटना का पता चलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई और टैक्सी को सुरक्षित जोत से पार करवाया। तीन दिन पहले करीब 30 सेंटीमीटर बर्फबारी होने से सचे जोत बंद हो गया था।

बीती रात जमकर बरसे बादल

बीती रात को करसोग में 64.1, कुफरी 45.0, शिमला 40.2, मालरांव 39.4, घाघस 37.0, नयना देवी 34.6, काहू 32.4, मुरारी देवी 31.2, स्लापड़ 30.0, बिलासपुर 28.6, जुब्बड़हट्टी 28.0 व पांवटा साहिब में 25.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

तापमान में उल्लेखनीय गिरावट

पढ़ें :- राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा: कार और ट्रक की भिडंत में 6 महिलाओं की मौत, तीन घायल

पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्टेशनों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई और अधिकांश स्टेशनों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4-7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। अधिकांश स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस कम रहा तथा कुछ स्थानों पर यह सामान्य या सामान्य के निकट रहा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...