आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भारत के मेटल बिजनेस में 45,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना की घोषणा की।
Hindalco Metal Business Investment : आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भारत के मेटल बिजनेस में 45,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना की घोषणा की। खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा कि कंपनी ने कॉपर और एल्युमीनियम सेगमेंट्स के लिए 45,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की योजना बनायी है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के न्यू ब्रांड आइडेंटिटी (Hindalco Industries New Brand Identity) के लॉन्च पर बिड़ला ने कहा “हम अपने कस्टमर्स को अपस्ट्रीम और नेक्स्ट जनरेशन के हाई प्रिसिजन इंजीनियरिंग प्रोडक्ट ( High Precision Engineered Product )प्रदान करने के लिए एल्युमीनियम, कॉपर और स्पेशलिटी एल्युमीना बिजनेस (Specialty Alumina Business) में 45,000 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जता रहे हैं।” बिड़ला ने कहा कि उनकी कंपनी ईवी मोबिलिटी, अक्षय ऊर्जा और सेमीकंडक्टर जैसे नए क्षेत्रों में समाधान प्रदान करने की योजना बना रही है।
इसके अलावा, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी उन मेटल्स में अग्रणी है जो भारत की ईवी क्रांति को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि हिंडाल्को भारत में ईवी और इलेक्ट्रिफिकेशन को बढ़ावा देगी।
कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि हिंडाल्को EV सेगमेंट्स (Hindalco EV Segments) के लिए ऑटो प्रोडक्ट्स और बैटरी फॉइल (battery foil) बनाएगी। उन्होंने आगे कहा ”हमारा बैटरी फॉइल प्लांट और चाकन में फैब्रिकेशन प्लांट विशेष रूप से ईवी इंडस्ट्री के लिए ट्रेडिशनल ऑटोमोटिव कंपोनेंट ( Traditional Automotive Component ) के लिए हाई-परफॉर्मेश, सस्टेनेबल अल्टरनेटिव (Sustainable Alternative) प्रदान करने के लिए तैयार है। हम ईवी के लिए भारत की पहली कॉपर फॉइल फैसिलिटी ( Copper Foil Facility) भी स्थापित कर रहे हैं”।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल की प्रमुख कंपनी है। 26 बिलियन डॉलर की मेटल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को रेवेन्यू ( Hindalco Revenue ) के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी (Aluminum Company) है।