ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलों करके आप बिना पर्दों को हटाये और धुले ही एकदम नए जैसा चमकता हुआ कर सकती है। अगर पर्दों पर सिर्फ धूल दिख रही है तो इन्हें साफ करने के लिए डस्टिंग कर सकते है।
घर में लगे पर्दे घर और कमरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। ऐसे में सभी बड़ी टेंशन होती है इनकी देख रेख और साफ सफाई। क्योंकि पूरे घर के पर्दों को हटाना उन्हें धुलना है साफ सफाई करना बहुत थका देने वाला हो सकता है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी
ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलों करके आप बिना पर्दों को हटाये और धुले ही एकदम नए जैसा चमकता हुआ कर सकती है। अगर पर्दों पर सिर्फ धूल दिख रही है तो इन्हें साफ करने के लिए डस्टिंग कर सकते है।
इसके लिए मुलामय ब्रश का यूज कर सकती है। ऊपर से नीचे की ओर ब्रश को अच्छी तरह से घूमाते हुए पर्दे के कोने कोने में जमी धूल को झाड़कर साफ कर लें। सोफा और रग की सफाई के लिए आमतौर पर वैक्यूम क्लीनर का यूज किया जाता है।
इसका यूज आप पर्दों की सफाई करने के लिए भी कर सकती है। वैक्यूम क्लीनर से पर्दे हाथों से साफ करने से अधिक साफ नजर आते है। स्टूल या टेबल पर चढ़कर पर्दों को बिना उतारे झाड़ें।
अगर पर्दों पर चिकने दाग पड़ गए है तो इन्हें हटाने के लिए इन्हे धुलने की जरुरत पड़ेगी। इसे आप स्टीमिंग से भी साफ कर सकती है। इसके लिए आपको स्टीम क्लीनर का जरुरत होगी।
इसे परदे से कुछ दूरी पर ऊपर नीचे घुमाते हुए सफाई कर सकते है फिर रुम में पंखा चालू करके इसे अच्छी तरह से सूखने दें। इस पूरी प्रक्रिया से आपका परदा बिना धुले ही नए जैसे चमकने लगेगा।
पर्दों के साथ साथ खिड़कियों और दरवाजों पर लगे कचरे के कारण गंदे होते है। दरवाजे और खिड़कियां गंदे होने के कारण पर्दे जल्दी गंदे हो जाते है। इसलिए इनकी साफ सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए।