1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Get Beautiful Skin by Following Home Remedies: घरेलू उपाय जिन्हें फॉलों करके आप पा सकती हैं खूबसूरत और जवां त्वचा

Get Beautiful Skin by Following Home Remedies: घरेलू उपाय जिन्हें फॉलों करके आप पा सकती हैं खूबसूरत और जवां त्वचा

इन चीजों को खाने में करें शामिल पाएं खूबसूरत और जवां त्वचा खूबसूरत दिखने की इच्छा हर महिला की होती है। इसके लिए महिलाएं हर महिने पार्लर पर जाकर खूब खर्च करती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Get Beautiful Skin by Following Home Remedies:  इन चीजों को खाने में करें शामिल पाएं खूबसूरत और जवां त्वचा खूबसूरत दिखने की इच्छा हर महिला की होती है। इसके लिए महिलाएं हर महिने पार्लर पर जाकर खूब खर्च करती हैं।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन

घर में कई घरेलू उपाय करती है। पर क्या आपको पता है स्किन की केयर के साथ साथ कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें खाने से चेहरे पर कुदरती निखार आता है। यह खूबसूरती लंबे समय के लिए होती है। तो चलिए आपको बताते है कुछ ऐसी चीजें जिन्हें खाने से आप अपने चेहरे पर चमक और आप लंबे समय तक स्वस्थ, खूबसूरत और जवां दिखने के लिए इसके अपनी लाइफस्टाइल में कुछ ऐसी चीजें शामिल करना जरूरी है जिससे आपकी त्वचा की अच्छी तरह देखभाल हो सके।

Get Beautiful Skin by Following Home Remedies

और चमकदार स्किन का सबसे बड़ा राज है आपका खान-पान। क्योंकि जो और जैसा आप खाते है इसका असर चेहरे पर साफ नजर आता है।अच्छे खाने से चहरे पर अलग चमक आती है। अगर आप बेदाग त्वचा, बिना कील मुंहासे वाला चेहरा पाना चाहते हैं, तो आपको त्वचा की खास देखभाल करना जरूरी है।

त्वचा को हेल्दी और लंबे समय तक जवान बनाए रखने के लिए कुछ सुपरफूड अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आप अपने खाने में बेरीज का इस्तेमाल करती हैं तो बैरीज शरीर में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है।

पढ़ें :- अगर आप भी चेहरे पर लगाती हैं डेली एलोवेरा जेल, कौन सी स्किन टाइप को कितनी बार लगाना चाहिए, जान लें ये जरुरी बातें

Get Beautiful Skin by Following Home Remedies

कोलेजन त्वचा को सौफ्ट और जवान बनाए रखने में मदद करता है। बेरीज़ में पाये जाने वाले एंटीऑक्सीटेंड बढ़ती उम्र को भी कम करती है और इससे आपकी स्किन जवान नजर आने लगती है। इसके अलावा टमाटर लगाने के फायदे तो होते ही है लेकिन इसको खाने में शामिल करने से बहुत लाभदायक है।

हेल्दी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए टमाटर बहुतअच्छा ऑप्शन है। आप खाने में रोज एक टमाटर खाएं इससे शरीर को विटामिन ए, विटामिन सी और पोटैशियम अच्छी मात्रा में मिलेगा।

स्किन पाने के लिए टमाटर का सेवन जरुर करें। त्वचा में नमी या मॉइस्चराइजर के लिए दही और ओटमील का सेवन करें। इसके अलावा पालक और मेवा और चिया बीज, अखरोट, आदि का खूब सेवन करें। इसका एक माह तक सेवन करने से फर्क आपको खूद महसूस होने लगेगा।

पढ़ें :- Curd face pack: चाहे कितना भी टैनिंग हो दही के इस फेसपैक को लगाने से मिलेगा छुटकारा, एक हफ्ते में नजर आएगा फर्क
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...