HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. विज्ञापन से चाहिए छुटकारा तो फोन में तुरंत चालू कर लें ये सेटिंग

विज्ञापन से चाहिए छुटकारा तो फोन में तुरंत चालू कर लें ये सेटिंग

Get rid of advertising: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते वक्त अचानक विज्ञापन आ जाते हैं, जिससे लोगों को कई बार दिक्कत होती है। हालांकि, आईफोन कभी भी ऐड नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ एंड्रॉयड फोन में विज्ञापन (Advertisement) ज़रूर दिखाई देते हैं। सबसे बड़ी दिक्कत तो तब होती है जब इन विज्ञापन को स्किप करने का ऑप्शन होता और न चाहते हुए भी उन्हें पूरा देखना ही पड़ता है। लेकिन बहुत कम लोग इन विज्ञापन को आराम से ब्लॉक करने के बारे में जानते होंगे। आइये जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन पर ऐड्स को कैसे ब्लॉक किया जा सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Get rid of advertising: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते वक्त अचानक विज्ञापन आ जाते हैं, जिससे लोगों को कई बार दिक्कत होती है। हालांकि, आईफोन कभी भी ऐड नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ एंड्रॉयड फोन में विज्ञापन (Advertisement) ज़रूर दिखाई देते हैं। सबसे बड़ी दिक्कत तो तब होती है जब इन विज्ञापन को स्किप करने का ऑप्शन होता और न चाहते हुए भी उन्हें पूरा देखना ही पड़ता है। लेकिन बहुत कम लोग इन विज्ञापन को आराम से ब्लॉक करने के बारे में जानते होंगे। आइये जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन पर ऐड्स को कैसे ब्लॉक किया जा सकता है।

पढ़ें :- DRDO Missile Testing : बालासोर के 10 गांव कराए गए खाली, लोग बोले- 300 रुपए मुआवजा काफी कम

विज्ञापन ब्लॉक करने का तरीका 

स्टेप 1:- सबसे पहले आपको फोन की Settings में जाना होगा, और इसके बाद आपको गूगल पर टैप करना होगा।

स्टेप 2:- फिर Manage your google account पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3:-इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद Data & Privacy का ऑप्शन मिलेगा।

पढ़ें :- HMD के पहले स्मार्टफोन की भारत में होने जा रही है धमाकेदार एंट्री; लॉन्च डेट आयी सामने

स्टेप 4:- इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो ‘Personalized Ads’ मिलेगा। इसके नीचे आप देख पाएंगे कि कौन-कौन सी एक्टिविटी ट्रैक हो रही है, जिसकी वजह से विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं।

स्टेप 5:- Personalized Ads के नीचे ‘My Ad Center’ का ऑप्शन भी मिलेगा। जैसे ही इसपर टैप करेंगे तो Personalized Ads का टॉगल खुल जाएगा, जिसे OFF करना होगा।

स्टेप 6:- अब Settings में जाकर गूगल पर टैप करना होगा। फिर Delete Advertising ID पर टैप करके इसे डिलीट कर देना है। इसके बाद फोन पर किसी भी तरह की कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...