अंडे में काफी प्रोटीन पाया जाता है यह न्यू ट्रेन से भरपूर होता है नियमित रूप से इसका सेवन करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है आज हम आपको बताएंगे हाफ फ्राई बनाने कि रेस्पी|
अंडे में काफी प्रोटीन पाया जाता है यह न्यू ट्रेन से भरपूर होता है नियमित रूप से इसका सेवन करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है आज हम आपको बताएंगे हाफ फ्राई बनाने कि रेस्पी|
इइसको बनाना बेहद ही आसान होता है और यह लोगों को काफी पसंद आता है|
सबसे पहले पैन को गैस पर गर्म कर लें। अब इसमें एक चम्मच के करीब तेल मिला लें। ऑयल से पैन को अच्छे से चारों ओर से ग्रीस कर लें। इसके बाद अंडे को हल्के हाथों से फोड़कर गर्म पैन में डाल दें।
एक तरफ से जब अंडा पक जाए तो ऊपर से काली मिर्च और अपने स्वादानुसार नमक छिड़क लें। इसके साथ ही अंडे को एक प्लेट में निकाल लें। इस तरह से हाफ फ्राई अंडा रेसिपी तैयार हो जाएगी।