देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई इंडिया का आईपीओ आज शेयर बाजार पर लिस्ट हो गया है। दक्षिण कोरिया की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 1,960 रुपये के ऑफर प्राइस के मुकाबले एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बाजार में लिस्ट हुआ है।
Hyundai India IPO Listing : देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई इंडिया का आईपीओ आज शेयर बाजार पर लिस्ट हो गया है। दक्षिण कोरिया की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 1,960 रुपये के ऑफर प्राइस के मुकाबले एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बाजार में लिस्ट हुआ है। इसे ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी लेकिन यह मंगलवार को इश्यू प्राइस (₹1,960) से 1.48% डिस्काउंट पर खुला और बाद में और गिर गया। बीएसई पर आज इसकी लिस्टिंग ₹1,931 और एनएसई पर ₹1,934 पर हुई।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के 27,870 करोड़ के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। लेकिन इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है। वहीं लिस्टिंग के बाद भी इसमें गिरावट जारी है। ऐसे में क्या आपको इसे होल्ड करना चाहिए या बेच दें आइए जानते हैं क्या कहते हैं।