1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai की दूसरी EV कार मार्च में मार्केट में किया जाएगा डिलीवर

Hyundai की दूसरी EV कार मार्च में मार्केट में किया जाएगा डिलीवर

Hyundai की दूसरी EV कार मार्च में मार्केट में लोगों को डिलीवर की जाएगी।  इस बात का खुलासा ऑटोएक्सपो कंपनी ने किया है|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Auto News: Hyundai की दूसरी EV कार मार्च में मार्केट में लोगों को डिलीवर की जाएगी।  इस बात का खुलासा ऑटोएक्सपो कंपनी ने किया है| इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से किया जाएगा। खबरों के अनुसार रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की रोजाना करीब 15 बुकिंग हो रही हैं।

पढ़ें :- Auto News: तो जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों पर बड़ा दांव लगायेगी महिंद्रा, कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला!

इस कार का नाम है Hyundai Ioniq 5. कार में दो बैटरी पैक 58 kWh और 72.6 kWh दी जा रही है।  कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है| जो लोगों  द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है|

इसकी कीमत ₹44.95 lakh (ex-showroom ) है। जानकारी के मुताबिक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक यह कार स्थानीय रूप से असेंबल की गई है। मार्केट में यह kia ev6 को चुनौती देगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...