Babar Azam News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने अपने शुरुआती दो मैच यूएसए और भारत के खिलाफ गंवा दिये। जिसके बाद टीम ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत हासिल की, लेकिन टीम चार अंक तक ही पहुंच सकी। जोकि सुपर 8 में पहुंचाने के लिए नाकाफी रहा। वहीं, पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Babar Azam News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने अपने शुरुआती दो मैच यूएसए और भारत के खिलाफ गंवा दिये। जिसके बाद टीम ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत हासिल की, लेकिन टीम चार अंक तक ही पहुंच सकी। जोकि सुपर 8 में पहुंचाने के लिए नाकाफी रहा। वहीं, पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) ने रविवार को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेला। इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने बड़ा संघर्ष करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद बाबर ने कहा, ‘हमने मैच में शुरुआती विकेट झटके, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। लगातार विकेट गंवा दिए, पर किसी तरह टारगेट तक पहुंच गए। हालात गेंदबाजी के मुफीद थे, लेकिन बल्लेबाजी में यूएसए (USA) और भारत (India) के खिलाफ कुछ गलतियां रहीं। जब आप विकेट गंवाते हैं तो प्रेशर आप पर आ जाता है।’
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के कप्तान ने कहा, ‘देखते हैं कि टीम क्या चाहती है। हम अब स्वदेश (पाकिस्तान) जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही। हम करीबी मैचों में पिछड़ गये, बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके। एक कप्तान के रूप में, मैं लाइनअप में हर खिलाड़ी के स्थान पर नहीं खेल सकता। हम एक टीम के रूप में हारे हैं, किसी एक पर उंगली नहीं उठा सकते।’ बता दें कि टूर्नामेंट के लीग स्टेज में पाकिस्तान को भारत, यूएसए, आयरलैंड और कनाडा को एक साथ रखा गया था। जिसमें से भारत और यूएसए की टीम अगले पड़ाव (सुपर 8) में पहुंचने में सफल रहीं हैं।