HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘मैं हर खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता..’ वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फूटा बाबर आजम का गुस्सा, कई खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज!

‘मैं हर खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता..’ वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फूटा बाबर आजम का गुस्सा, कई खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज!

Babar Azam News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने अपने शुरुआती दो मैच यूएसए और भारत के खिलाफ गंवा दिये। जिसके बाद टीम ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत हासिल की, लेकिन टीम चार अंक तक ही पहुंच सकी। जोकि सुपर 8 में पहुंचाने के लिए नाकाफी रहा। वहीं, पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Babar Azam News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने अपने शुरुआती दो मैच यूएसए और भारत के खिलाफ गंवा दिये। जिसके बाद टीम ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत हासिल की, लेकिन टीम चार अंक तक ही पहुंच सकी। जोकि सुपर 8 में पहुंचाने के लिए नाकाफी रहा। वहीं, पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- Match Fixing: बाबर आजम को ऑडी गिफ्ट में मिलने पर बवाल, अब लग रहे मैच फिक्सिंग के आरोप

दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) ने रविवार को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेला। इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने बड़ा संघर्ष करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद बाबर ने कहा, ‘हमने मैच में शुरुआती विकेट झटके, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। लगातार विकेट गंवा दिए, पर किसी तरह टारगेट तक पहुंच गए। हालात गेंदबाजी के मुफीद थे, लेकिन बल्लेबाजी में यूएसए (USA) और भारत (India) के खिलाफ कुछ गलतियां रहीं। जब आप विकेट गंवाते हैं तो प्रेशर आप पर आ जाता है।’

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के कप्तान ने कहा, ‘देखते हैं कि टीम क्या चाहती है। हम अब स्वदेश (पाकिस्तान) जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही। हम करीबी मैचों में पिछड़ गये, बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके। एक कप्तान के रूप में, मैं लाइनअप में हर खिलाड़ी के स्थान पर नहीं खेल सकता। हम एक टीम के रूप में हारे हैं, किसी एक पर उंगली नहीं उठा सकते।’ बता दें कि टूर्नामेंट के लीग स्टेज में पाकिस्तान को भारत, यूएसए, आयरलैंड और कनाडा को एक साथ रखा गया था। जिसमें से भारत और यूएसए की टीम अगले पड़ाव (सुपर 8) में पहुंचने में सफल रहीं हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...