HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘…जान दे दूंगी, लेकिन बंगाल में नहीं लागू होने दूंगी UCC और CAA’, ईद पर ममता बनर्जी बड़ा बयान

‘…जान दे दूंगी, लेकिन बंगाल में नहीं लागू होने दूंगी UCC और CAA’, ईद पर ममता बनर्जी बड़ा बयान

Mamta Banerjee's statement on Eid : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता की रेड रोड में ईद की नमाज़ के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान ममता बनर्जी ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है। मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं। आपकी सुरक्षा चाहती हूं।' 

By Abhimanyu 
Updated Date

Mamta Banerjee’s statement on Eid : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी CM Mamata Banerjee) ने कोलकाता की रेड रोड में ईद की नमाज़ के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान ममता बनर्जी ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है। मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं। आपकी सुरक्षा चाहती हूं।’

पढ़ें :- हम सभी का कर्तव्य महिलाएं सुरक्षित महसूस करें...दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जताते हुए ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो चुन-चुनकर मुसलमान नेताओं को फ़ोन कर रही है और पूछ रही है कि उन्हें क्या चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं। मैं देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूं। चुनाव के दौरान आप मुस्लिम नेताओं को फोन करते हैं और कहते हैं कि आप क्या चाहते हैं। मैं कहती हूं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, उन्हें प्यार चाहिए। हम यूसीसी स्वीकार नहीं करेंगे। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी भाजपा को वोट ना दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...