HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IBSA World Games 2023: पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय ब्लाइंड पुरुष क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया

IBSA World Games 2023: पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय ब्लाइंड पुरुष क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया

IBSA World Games 2023: आइबीएसए विश्व खेलों के सेमीफाइनल में भारत की दृष्टिबाधित पुरुष क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से करारी मात दी। इसी के साथ भारत ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IBSA World Games 2023: आइबीएसए विश्व खेलों के सेमीफाइनल में भारत की दृष्टिबाधित पुरुष क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से करारी मात दी। इसी के साथ भारत ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।

पढ़ें :- श्रीलंका सिर्फ 13.5 ओवर में 42 पर ढेर, 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया

सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 18 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस दौरान 145 रनों का पीछा करते हुए, भारत को शुरुआत अच्छी नहीं रही, टीम ने तीसरे ओवर में 17 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। इसके बाद सुनील रमेश और नरेशभाई तुम्दा ने 68 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।

अंतिम 10 ओवर में भारत को जीत के लिए 55 रनों की दरकार थी उस समय भारत का स्कोर 90/2 था। इसके बाद तुम्दा और दुर्गा राव ने 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स के फाइनल में शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी से होगा। वहीं, भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और खिताबी मुकाबला शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...