ICC Test Cricketer of the Year: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का संयुक्त रूप से प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बनाया दिया है। इस साल उनका प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में जबर्दस्त रहा है। वहीं, रेड बॉल क्रिकेट में बुमराह के शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने उन्हें मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के दावेदारों में शामिल किया है।
ICC Test Cricketer of the Year: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का संयुक्त रूप से प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा हो, लेकिन टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बनाया दिया है। इस साल उनका प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में जबर्दस्त रहा है। वहीं, रेड बॉल क्रिकेट में बुमराह के शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने उन्हें मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के दावेदारों में शामिल किया है।
दरअसल, पीठ की चोट से उबरने के बाद बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में जबर्दस्त वापसी की है। इस साल बुमराह ने 13 टेस्ट मैचों में औसत 14.92 की शानदार औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, इस मैच में उन्होंने 8 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया। पांच मैचों की इस सीरीज के चार मैचों में बुमराह 12.83 की औसत से 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद पैट कमिन्स हैं जिन्होंने चार मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर की दौड़ में ये खिलाड़ी भी शामिल
बुमराह के अलावा, आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए दावेदारों में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (17 टेस्ट मैचों में 1556 रन, औसत 55.57), श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस (9 टेस्ट मैचों में 1049 रन, औसत 74.92) और इंग्लैंड के उभरते हुए युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (12 टेस्ट मैचों में 1100 रन, औसत 55.00) का नाम शामिल है। आईसीसी जल्द ही विजेता के नाम का ऐलान करेगा।