1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लालू जी के यहां कोई “चूहा” ज़्यादा उछल रहा तो हमारे यहां भेज दें…तेज प्रताप यादव के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवर

लालू जी के यहां कोई “चूहा” ज़्यादा उछल रहा तो हमारे यहां भेज दें…तेज प्रताप यादव के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवर

बिहार की राजनी​ति में एक बार फिर तेजप्रताप यादव के बयान को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी के आवास का चूहा मेरे घर में आकर उत्पात मचाते हैं। अब जीतनराम मांझी ने इस पर पलटवार किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार की राजनी​ति में एक बार फिर तेजप्रताप यादव के बयान को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी के आवास का चूहा मेरे घर में आकर उत्पात मचाते हैं। अब जीतनराम मांझी ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है यदि उनके यहां कोई “चूहा” ज़्यादा उछल रहा है तो हमारे यहां भेज दें हम “दो मिनट” में उसे देख लेंगें।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हम मुसहर परिवार के लोग हैं,और हम गर्व से कहतें हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं। इसलिए हमारे झोपड़ियों और घरों में तो छोड़ ही दिजिए हमारे आस-पास भी चूहा नहीं भटकता। वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है यदि उनके यहां कोई “चूहा” ज़्यादा उछल रहा है तो हमारे यहां भेज दें हम “दो मिनट” में उसे देख लेंगें।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

वहीं, हरि मांझी ने भी तेज प्रताप और उनका इंटरव्यू लेने वाले शुभांकर मिश्रा को चेतावनी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, लालू जी के संस्कार का प्रदर्शन कर रहे है उनके पुत्र तेज प्रताप। हां! मुसहर है और गर्व है। जिस तरीक़े से शुभाकंर मिश्रा जी आप भी ट्विस्ट कर रहे है आप से ऐसी उम्मीद नहीं थी। बहुत सारे मित्र बोल रहे है sc-St एक्ट के तहत केस कीजिए, केस करने से मानसिकता थोड़ी बदल जाएगी। ईश्वर सद्बुद्धि दें। शुभांकर जी आज से आप भी उसी कतार में है जो पिछड़े-ग़रीब का उपहास उड़ाता हो। अफ़सोस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...