मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार अलीगढ़ के खैर में पहुंचे, यहां सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल पर कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण और ₹705 करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार अलीगढ़ के खैर में पहुंचे, यहां सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल पर कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण और ₹705 करोड़ की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, अलीगढ़…जो वर्षों से, दशकों से, आजादी के बाद से विकास के लिए तरस रहा था, उस अलीगढ़ को आज ₹705 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। हम सुरक्षा व सम्मान सबको देंगे, विकास सबका करेंगे लेकिन अगर किसी ने कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस किया तो उसको लेने के देने पड़ जाएंगे। उसकी कई पीढ़ियों के पास जो अनैतिक व अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति है, उस संपत्ति को जब्त करके गरीबों मे बांटने का काम करेंगे।
नौजवान की योग्यता व प्रतिभा के साथ अगर किसी ने खिलवाड़ किया तो हम उसको सीधे जेल भेजेंगे…: #UPCM @myogiadityanath #YogiCreatesRecordJobs
Full Video : https://t.co/vXQDHOImlE pic.twitter.com/zJLP0iXrv0
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 28, 2024
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल
साथ ही कहा, नौकरी की गारंटी डबल इंजन की सरकार देती है। देश का सम्मान बढ़ाइए, बाकी जिम्मेदारी हमारी होगी। बच्चे भगवान का रूप होते हैं। बेटी ने जब पहली बार अन्न ग्रहण किया तो, उसकी हंसी देखने वाली थी… इसका मतलब बेटी अपने भविष्य के प्रति आश्वस्त थी, उसको लग रहा कि हम लोग सुरक्षित हाथों में हैं, प्रदेश सुरक्षित हाथों में है। देश सुरक्षित हाथों में है। इस दौरान उन्होंने कहा, नौजवान की योग्यता व प्रतिभा के साथ अगर किसी ने खिलवाड़ किया तो हम उसको सीधे जेल भेजेंगे।